Wednesday, April 30, 2025
- Advertisement -

99 रन से हारा आस्ट्रेलिया, भारत की सी​रीज में 2-0 से अजेय बढ़त

  • गिल-अय्यर ने खेली शतकीय पारियां, राहुल-सूर्या के अर्धशतक, अश्विन-जडेजा को मिले 3-3 विकेट

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 399 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को 400 रन का टारगेट चेज करना था, लेकिन बारिश के कारण उसे डकवर्थ लुइस मैथर्ड (DLS) से 33 ओवर में 317 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। इसका पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम 28.2 ओवर में 217 रन पर ऑलआउट हो गई। श्रेयस अय्यर प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

बता दें कि टीम इंडिया ने वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हराया। इस जीत से भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारतीय टीम ने अपना अजेय रिकॉर्ड कायम रखा है। यह भारतीय टीम की इस मैदान पर लगातार 7वीं जीत है। टीम ने यहां 7 मुकाबले ही खेले हैं।

बारिश के कारण दो बार रुका खेल

सीरीज का दूसरा मुकाबला भी बारिश से प्रभावित रहा। इस मुकाबले की दोनों पारियों के बीच में बारिश हुई। पहली बार बारिश भारतीय पारी के दौरान आई। उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी के समय भी बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा। ऐसे में अंपायर्स ने ऑस्ट्रेलिया को संशोषित लक्ष्य दिया।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का सबसे बड़ा स्कोर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 399 रन का स्कोर खड़ा किया। यह भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले, भारतीय टीम ने 2013 में बेंगलुरु में 383 रन का स्कोर बनाया था।

इंदौर में लगातार 7वीं जीत इंदौर के होलकर मैदान पर भारतीय टीम ने अपना अजेय अभियान जारी रखा है। टीम ने यहां एक भी वनडे नहीं गंवाया है। भारतीय टीम इस मैदान पर 7 वनडे खेल चुकी है।

केएल राहुल की कप्तान में लगातार 6वीं जीत भारतीय टीम ने केएल राहुल की कप्तानी में लगातार 6वीं जीत हासिल की है। उन्होंने 9 वनडे में टीम की कप्तानी की है।

ऐसे बिगड़ा ऑस्ट्रेलियाई टीम का खेल

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया, लेकिन भारत के टॉप ऑर्डर बैटर्स ने इसे गलत साबित कर दिया। 16 रन पर ऋतुराज गायकवाड (8 रन) का विकेट गंवाने के बाद ओपनर शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने दूसरे विकेट के लिए 200 रन की पार्टनरशिप कर डाली। दोनों ने शतक जमाए।

मजबूत शुरुआत के बाद कप्तान केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। सूर्या की आतिशी पारी ने भारत को 400 के करीब पहुंचाया। किशन ने 31 रन का योगदान दिया। यानी कि भारत का बैटिंग डिपोर्टमेंट सफल रहा।

400 रन का टारगेट चेज करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी शुरुआती झटके लगे। प्रसिद्ध कृष्णा ने 9 के टीम स्कोर पर मैथ्यू शॉर्ट और स्टीव स्मिथ को पवेलियन की राह दिखा दी। ऐसे में वॉर्नर और लाबुशेन ने 80 रन की साझेदारी कर पारी संभाली।

दरअसल, 9 ओवर के बाद बारिश ने पिच का मिजाज बदल दिया, अब स्पिनर्स को ज्यादा मदद मिलने लगी। ऐसे में जडेजा और अश्विन की जोड़ी ने कंगारुओं के मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ दी। दोनों ने 6 कंगारू बैटर्स को पवेलियन लौटाया। बचा हुआ काम ईशान के रनआउट और मोहम्मद शमी के विकेट ने कर दिया।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में भारत की जीत

सालमेजबानमैचनतीजा
1986भारत6भारत 3-2 से जीता
2010भारत3भारत 1-0 से जीता
2013भारत7भारत 3-2 से जीता
2017भारत5भारत 4-1 से जीता
2019ऑस्ट्रेलिया3भारत 2-1 से जीता
2020भारत3भारत 2-1 से जीता
2023भारत3भारत 2-0 से आगे


आस्ट्रेलियाई पारी…

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने संयमित बल्लेबाजी की। उन्होंने वनडे करियर की 30वीं फिफ्टी जमाई। वॉर्नर 39 बॉल पर 53 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 7 चौके और एक छक्के के सहारे 135.90 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

जवाबी पारी में कंगारुओं ने मिलीजुली शुरुआत की। 9 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद वॉर्नर-लाबुशेन ने टीम का विकेट गिरने नहीं दिया। शुरुआती 10 ओवर के खेल में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दो विकेट पर 63 रन बनाए थे।

ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐसे हुआ बिखराव

  1. मैथ्यू शॉर्ट- 9 रन: दूसरे ओवर की दूसरी बॉल पर प्रसिद्ध कृष्णा ने रविचंद्रन अश्विन के हाथों कैच कराया।
  2. स्टीव स्मिथ- 0 रन: दूसरे ओवर की तीसरी बॉल पर प्रसिद्ध कृष्णा ने शुभमन गिल के हाथों कैच कराया।
  3. मार्नस लाबुशेन- 27 रन: 13वें ओवर की 5वीं बॉल रवि अश्विन ने फ्लिपर फेंकी। लाबुशेन बोल्ड हो गए।
  4. डेविड वॉर्नर- 53 रन: 15वें ओवर की पहली बॉल पर अश्विन ने LBW किया। उनकी बॉल को वॉर्नर राइट हैंड से खेल रहे थे, क्योंकि वॉर्नर को परेशानी हो रही थी।
  5. जोस इंग्लिस- 6 रन: 15वें ओवर की 5वीं बॉल पर अश्विन ने LBW किया। बैटर ने DRS लिया, लेकिन थर्ड अंपायर ने फील्ड अंपायर का फैसला नहीं पलटा।
  6. एलेक्स कैरी- 14 रन: 19वें ओवर की दूसरी बॉल पर रवींद्र जडेजा ने बोल्ड कर दिया।
  7. कैमरून ग्रीन- 19 रन: 20वें ओवर में कैमरून ग्रीन रनआउट हो गए।
  8. एडम जम्पा- 5 रन: 21वें ओवर की 5वीं बॉल पर रवींद्र जडेजा ने बोल्ड कर दिया।
  9. जोश हेजलवुड- 23 रन: 28वें ओवर की आखिरी बॉल पर शमी ने बोल्ड कर दिया।
  10. सॉन एबॉट- 54 रन: 29वें ओवर की दूसरी बॉल पर रवींद्र जडेजा ने बोल्ड कर दिया।

कंगारुओं को दिए शुरुआती झटके

400 रन का टारगेट चेज करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दस रन के अंदर टीम के दो बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे। भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने मैथ्यू शॉर्ट और स्टीव स्मिथ को आउट किया।

ऐसी रही भारतीय टीम की पारी…

  • इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 399 रन बनाए और कंगारुओं को 400 रन का टारगेट दिया।
  • ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। भारतीय ओपनर शुभमन गिल (104 रन) और श्रेयस अय्यर (105 रन) ने शतकीय पारियां खेलीं, जबकि केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक जमाए।
  • ऑस्ट्रेलियाई टीम से कैमरून ग्रीन ने 2 विकेट लिए। जोश हेजलवुड, सॉन एबॉट और एडम जम्पा को एक-एक विकेट मिला।
  • सूर्यकुमार यादव ने लगातार दूसरे मैच में फिफ्टी जमाई। यह सूर्या की चौथी वनडे हाफ सेंचुरी है। उन्होंने नाबाद 72 रनों की पारी खेली। उन्होंने 37 बॉल पर 194.59 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। सूर्या की पारी में 6 चौके और 6 छक्के शामिल रहे।
  • कप्तान केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने वनडे करियर का 15वां अर्धशतक जमाया। राहुल 52 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 38 बॉल पर 136.84 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। राहुल की पारी में 3 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।
  • ओपनर शुभमन गिल ने वनडे करियर की छठी सेंचुरी जमाई। उन्होंने इस साल का 5वां वनडे शतक जमाया। गिल 104 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 97 बॉल पर 107.21 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
  • तीसरे नंबर पर खेलने उतरे श्रेयस अय्यर ने वनडे करियर की तीसरी सेंचुरी जमाई। वे 90 बॉल पर 105 रन बनाकर आउट हुए। अय्यर की पारी में 11 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।
  • 16 रन पर गायकवाड का विकेट गंवाने के बाद गिल और अय्यर ने 200 रनों की साझेदारी की। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 164 बॉल पर 200 रन जोड़े। इस साझेदारी को सॉन एबॉट ने तोड़ा।
  • पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को गिल और अय्यर ने शानदार शुरुआत दिलाई। 16 पर गायकवाड का विकेट गंवाने के बाद गिल ने अय्यर के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की। शुरुआती दस ओवर में टीम इंडिया ने एक विकेट पर 80 रन बनाए।

भारत के विकेट इस अंदाज में गिरे

  1. ऋतुराज गायकवाड- 8 रन: चौथे ओवर की तीसरी बॉल पर जोश हैजलवुड ने ऋतुराज गायकवाड को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया।
  2. श्रेयस अय्यर- 105 रन: 31वें ओवर की 5वीं बॉल पर सॉन एबॉट ने मैथ्यू शॉर्ट के हाथों कैच कराया।
  3. शुभमन गिल- 104 रन: 35वें ओवर की 5वीं बॉल पर कैमरून ग्रीन ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया।
  4. ईशान किशन- 31 रन: 41वें ओवर की दूसरी बॉल पर एडम जम्पा ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया।
  5. केएल राहुल- 52 रन: 46वें ओवर की आखिरी बॉल पर कैमरून ग्रीन ने बोल्ड कर दिया।
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Pahalgam attack: पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी की कैबिनेट बैठक आज, सेना को दी गई ‘ऑपरेशनल फ्रीडम’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Mohini Ekadashi 2025: मोहिनी एकादशी व्रत कब है? जानें तिथि और महत्व

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img