Wednesday, January 22, 2025
- Advertisement -

एवीआई के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

  • 12 विद्यार्थियों का सरकारी कॉलेज एमबीबीएस मे सीट मिलने की संभावना

जनवाणी संवाददाता |

बिजनौर: 13 सितंबर को सम्पन्न नीट में एवीआई क्लासेस के विद्यार्थियों ने जिले का मान बढ़ाया है। निदेशक योगेश शर्मा ने बताया कि यदि यह परीक्षा तीन मई को हो गई होती तो प्रदर्शन और भी बेहतर रहता, कोरोना काल के कारण विद्यर्थियों की तैयारी प्रभावित हुई।

यश पुत्र रामेंद्र सिंह निवासी ज्ञान बिहार बिजनौर ने 618 अंक प्राप्त किये है। वह अपनी सफलता का श्रेय अपनें माता पिता व शिक्षक योगेश को देते है। उनके अनुसार शिक्षक योगेश ने कोरोना काल में भी उनको नियमित तैयारी करायी। महरीन सिददीकी पुत्री मोहम्मद शकील निवासी चाहशीरी बिजनौर ने 615 अंक प्राप्त किये है।

उन्होने यह सफलता दूसरे प्रयास में प्राप्त की, व्यक्तिगत रूप से अपनी सफलता का श्रेय शिक्षक योगेश व कैमिस्ट्री शिक्षक वार्दवी सिंह को देती है। अस्मित नेगी पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी गोविन्दपुरम बिजनौर ने 612 अंक प्राप्त किये। वह अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर माता पिता व शिक्षक योगेश व केमिस्ट्री शिक्षक दीपक वर्मा को दिया। इनके पिता दैनिक जागरण में कार्यरत है।

अनिरूद कुमार सिंह पुत्र दुष्यंत कुमार निवासी गांव बांंकपुर ने 610 अंक प्राप्त किये। ये 11वी कक्षा से ही एवीआई में तैयारी कर रहे थे। यह अपनी सफलता का श्रेय माता पिता, योगेश शिक्षक को देते है। मुकुल कु मार पुत्र राजेश कुमार सीनियर अकाउंटैट सीएमओ कार्यालय ने 564 अंक प्राप्त किये।

इनको अपनी कैटेगरी से मैरिट में केजीएमसी मिल जायेगा। सफलता का श्रेय माता पिता, योगेश शिक्षक व बायो टीचर एहलावत को दिया। मधु सिंह निवासी नहटौर ने 431 अंक प्राप्त किये व अपनी कैटेगरी के आधार पर इनकों सरकारी कालेज एमबीबीएस मिल जायेगा। नरेश कुमार ने 605, अमित शर्मा नें 603, अवनीश सिंह ने 603, राजेश कुमार ने 543, अमिता कुमारी ने 532, धमेंद्र सिंह ने 601 अंक प्राप्त किये। इसके अतिरिक्त नौ विद्यार्थियों ने 500 व 600 के बीच अंक प्राप्त किये है। योगेश शर्मा ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Hair Care Tips: इस मौसम में रखें अपने बालों का खास ध्यान, आज ही अपना लें ये नुस्खें

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Pradosh Vrat 2025: माघ माह में इस दिन रखा जाएगा प्रदोष व्रत, जानें शुभ मुहूर्त पूजा विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img