-डीएम एसएसपी ने की धर्मगुरुओं से शांति की अपील
जनवाणी संवाददाता |
कैराना: पिछले दिनों भाजपा प्रवक्ता नुपूर शर्मा द्वारा पैगंबर की शान में गलत बयानबाजी की थी। जिसके बाद भाजपा ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था। इसी को लेकर कानपुर में दोनों समुदायों के बीच पत्थरबाजी हो गई थी। कानपुर जैसी घटना की पुनरावृत्ति न हो तथा कोई भी असामाजिक तत्व दोनों समुदाय के बीच जहर घोलकर माहौल खराब ना कर दें। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया हैं।
गुरुवार को डीएम जसजीत कौर, एसएसपी सुकीर्ति माधव ने कैराना कोतवाली में दोनों समुदाय के धर्मगुरुओं के साथ बैठक आयोजित की। इस दौरान एसएसपी ने कहा कि जनपद शामली व कैराना का माहौल कभी खराब नहीं हुआ। हम चाहते हैं कि यहां के लोग आपस में मिलजुल कर इसी तरह रहें। उन्होंने धर्म गुरुओं से शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की। कहा सोशल मीडिया पर कोई भी गलत पोस्ट ना डालें। अगर कोई माहौल खराब करने का प्रयास करेगा तो पुलिस प्रशासन की ओर से उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएंगी।
डीएम ने कहा, ‘सोशल मीडिया पर गलत अफवाह पर ध्यान न दें। जामा मस्जिद के इमाम मौलाना ताहिर ने कहा शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद पैगंबर की शान में गुस्ताखी करने वालों पर कार्रवाई की मांग को एक ज्ञापन दिया जायेगा। जिस पर डीएम एसएसपी ने जामा मस्जिद पर ही मजिस्ट्रेट की तैनाती करने तथा उन्हें ज्ञापन सौंपने की बात कहीं।