जनवाणी संवाददाता |
भगवानपुर: औद्योगिक क्षेत्र में पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाकर कोविड-19 की जानकारी दी साथ ही उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग करने की अपील करते हुए फैक्ट्री प्रबंध तंत्र में 110 लोगों को सैनिटाइजर व मास्क भी वितरित किए।
मंगलवार दोपहर औद्योगिक क्षेत्र से सिसौना में सिथत दवाई फकट्रीओ के कर्मचारियों को जागरूकता अभियान के तहत सीओ मंगलौर अभय प्रताप सिंह ने कोविड-19 की जानकारी देते हुए बताया कि हमें कोविड-19 से सुरक्षा करनी होगी।
जिसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग करना तथा सैनिटाइजर भी करते रहने की अपील की साथ ही उन्होंने फैक्ट्री कर्मियों को बताया कि आप भी अपने परिचितों को इसके लिए जागरूक करें ओर बताया कि उन्होंने फैक्ट्री कर्मियों को हेलमेट का प्रयोग करने की जानकारी देते हुए कहा कि हेलमेट में लगी भी सील्ड भी कोविड-19 से सुरक्षा करेगी।
जागरूकता अभियान में फैक्ट्री प्रबंध तंत्र की ओर से 110 कर्मचारियों को मास्क व सैनिटाइजर भी वितरित किये गये। इस अवसर पर भगवानपुर थानां प्रभारी सजीव थपलियाल, उप मनोज ममगई व फैक्ट्री के सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे।