- क्षेत्रीय अधिकारी एसके आर्य ने महिलाओं को स्वरोजगार पाने की विस्तृत जानकारी दी
जनवाणी संवाददाता |
नहटौर: स्वरोजगार के अंतर्गत दो दिवसीय गोष्ठी संपन्न भारत सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए ग्राम रसीदपुर गढ़ी के पंचायत भवन में दंत ओपन धनगढ़ी राष्टीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड बरेली के तत्वाधान में युवा कल्याण समिति बिजनौर के सहयोग से दो दिवसीय ग्रामीण जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में राष्टीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड बरेली के क्षेत्रीय अधिकारी एसके आर्य, शुगर मिल के जीएम प्रशासन ने के सिंह, रीता शर्मा ग्रामीण शिक्षा महिलाओं को शिक्षित होकर संगठित करने के लिए तत्पर है। इस मौके पर क्षेत्रीय निदेशक आर्य ने सभी को स्वरोजगार का लाभ लेने के लिए विस्तृत जानकारी दी।
रीता शर्मा ने भी स्वरोजगार पाने के लिए बिंदु और सभी महिलाओं को बताया। एके सिंह ने महिलाओं को बीमा योजना एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही ग्रामीण योजनाओं के बारे में पूरा विस्तृत जानकारी दी। तथा कहा कि इससे ग्रामीण महिलाओं को काफी लाभ मिलेगा।