Saturday, January 11, 2025
- Advertisement -

सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत निकाली जागरूकता रैली

जनवाणी संवाददाता | 

गंगोह: शोभित विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ लॉ एंड कंस्टीटूशनल स्टडीज़ द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अंतगर्त एक जागरूकता रैली निकाली। रैली में सभी छात्र-छात्राओं ने लोगों को सड़क परिवहन संबंधी नियमों से जागरूक किया।
रैली में विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ दूसरे संस्थान के छात्रों ने भी प्रतिभाग लिया। रैली शोभित विश्वविद्यालय शुरू होकर मुख्य मार्गो से होते हुए हिंदू राष्ट्रीय इंटर कॉलेज पहुंची।

कालेज में स्कूल ऑफ़ लॉ एंड कंस्टीटूशनल स्टडीज़ विभाग के डीन एंड हेड प्रो डॉ. प्रीतम सिंह पंवार ने सभी छात्र-छात्राओं को सड़क परिवहन संबंधी नियमों से जागरूक किया। तत्पश्चात कोर्डिनेटर असिस्टेंट प्रोफेसर गौरव त्यागी व कार्यक्रम संयोजक शक्ति सिंह ने छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय में होने जा रहे कार्यक्रमों के उद्देश्य, सड़क पर दुर्घटनाओं को कम करने हेतु सड़क उपयोगकर्ताओं को यातायात नियमों और संबंधित मामलों के बारे में जागरूक किया।

कुलपति प्रो. डॉ. रणजीत सिंह ने कार्यक्रम के आयोजकों को अनेक शुभकामनाएं दी और कहा की इस तरह के प्रयास से समाज में जागरूकता फैलती है और लोगों को नियमों संबंधी जानकारी भी प्राप्त होती है। कुलसचिव प्रो. डॉ. महिपाल सिंह ने भी कार्यक्रम के आयोजकों को अनेक शुभकामनाएं दी और कहा की इस प्रकार के जागरूकता अभियान समय समय पर किर्यान्वित होते रहने चाहिए, जिससे छात्र-छात्राओं को अपनी जिम्मेदारियों को निभाने का अवसर मिलता रहे। रैली में उस्मान खान, आदित्य तोमर व आदि सभी शिक्षकगण का योगदान रहा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

एमपीएस ग्रुप के अध्यक्ष ताराचंद शास्त्री का निधन, लोकसभा का लड़ चुके थे चुनाव

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: आज शुक्रवार की सुबह मेरठ पब्लिक...

TRP List: टीआरपी लिस्ट में इन शोज ने बनाई टॉप 5 में जगह, अनुपमा की डूबी नैया

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आका हार्दिक स्वागत...

Mahakumbh 2025: कब है महाकुंभ 2025 का पहला शाही स्नान,यहां जाने..

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img