जनवाणी संवाददाता |
बरुकी: केएस चिल्ड्रंस एकेडमी में एकेडमी में स्टोरी टेलिंग कंपटीशन कराया गया। कंपटीशन दो भागों में कराया गया। ग्रुप आ में नर्सरी से कक्षा दो और ग्रुप ब में कक्षा तीन से कक्षा पांच तक। सभी बच्चों ने सुंदर-सुंदर कहानियां सुनाई। बच्चों ने कहानियां हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में सुनाई।
कक्षा एक अ से कुमारी आयरा ने प्रथम, वहीं हुमैरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा एक ब से इनाया ने रोचक शिक्षाप्रद कहानी सुना कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ग्रुप ब से कक्षा पांच ब की वंशी ने प्रथम पूर्वी ने द्वितीय और पांच अ से अक्षित ने द्वितीय कक्षा तीन ब से यशस्वी ने कहानी सुना कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1