- बारिश ने किया निराश तो गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड
- इस बार उम्मीद से कम हुई बारिश, अगस्त के महीने में बारिश ने किया निराश
जनवाणी संवाददाता |
मोदीपुरम: वेस्ट यूपी में इस बार बारिश बेहद कम हुई। हालांकि आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो बारिश पहले अधिक होने की उम्मीद थी, लेकिन अगस्त के महीने ने सबसे कम बारिश हुई है। हालांकि बारिश के अलावा इस बार गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ा है। देश और प्रदेश में तमाम जगहों पर इस बार अच्छी बारिश हो रही है। उम्मीद थी कि वेस्ट यूपी में भी अच्छी बारिश होगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। पिछली बार से 15 फीसदी कम बारिश इस बार अगस्त माह में हुई है। हालांकि अन्य स्थानो पर बारिश अच्छी हुई है।
केवल वेस्ट यूपी में बारिश कम हुई है। पिछले 88 दिनों में दिन में बारिश बेहद कम हुई है। इस बार मात्र 365 मिली मी बारिश हुई है। जिसके चलते लोगों को दिक्कत हुई, क्योंकि बारिश के कम होने से गर्मी अधिक बढ़ी है। जिसके चलते लोगों को गर्मी में दिक्कतें रही है। सितंबर के महीने में इस अच्छी बारिश होने की संभावना है। पहले ही सप्ताह में अच्छी बारिश होगी। मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही के अनुसार बारिश इस बार कम हुई है, लेकिन सितंबर में अच्छी बारिश होगी। इस 15 प्रतिशत बारिश कम हुई है।
फसलों पर रहा बारिश का मिला जुला असर
इस बार फसलों पर भी मिला जुला असर रहा है। बारिश अच्छी तो नहीं हो पाई, लेकिन फसलो पर भी अधिक प्रभाव नहीं पड़ा है। अगर अच्छी बारिश होती तो शायद फसले और बेहतर होती।
ये दर्ज हुआ आज तापमान
सोमवार को दिन का तापमान 34.7 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री दर्ज किया गया। अधिकतम आर्द्रता 75 एवं न्यूनतम आर्द्रता 62 दर्ज की गई है।