जनवाणी संवाददाता |
चांदीनगर: हिंडन नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि के कारण बागपत जनपद के आधा दर्जन गांवों के किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। क्षेत्र के गांव गढ़ी कलंजरी, पूरनपुर नवादा, शरफाबाद, गौना, ललियाना और हरसिया में सैकड़ों बीघा आलू और गेहूं की फसल जलभराव के कारण बर्बाद हो गई है। किसानों का कहना है कि गंग नहर से छोड़ा गया पानी हिंडन नदी में आकर उसका जलस्तर बढ़ा देता है, जिससे पानी खेतों में घुस जाता है।
किसानों ने जिला प्रशासन से तत्काल राहत और मुआवजे की मांग की है। उनका कहना है कि जलस्तर की समस्या के कारण उनकी मेहनत और आजीविका पर संकट मंडरा रहा है। अगर जल्द ही इसका स्थायी समाधान नहीं निकाला गया, तो फसल उगाना मुश्किल हो जाएगा।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1