जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल राज्य के मुर्शिदाबाद जिले की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय किसानों की सुरक्षा में ड्यूटी कर रहे जवानों पर बांग्लादेशी ग्रामीणों ने हमला कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, बांग्लादेशी किसानों के एक समूह को पशुओं का पीछा करते हुए भारतीय सीमा में आते देखकर जवानों ने उन्हें रोक लिया। दो जवानों पर हमला किया और कथित तौर पर उनके हथियार छीन लिए। बीएसएफ ने बयान में कहा कि जल्द ही बांग्लादेश से सैकड़ों लोग भारत की सीमा में आ गए और जवानों पर डंडों से हमला कर दिया। बयान में कहा गया कि बांग्लादेशी बीएसएफ जवानों के हथियार छीनकर वापस भाग गए।
Bangladeshi villagers attack BSF jawans, snatch weapons; two seriously injured
Read @ANI Story | https://t.co/ojwPEkSfVH#BSF #Bangladesh pic.twitter.com/POLVkIpsXQ
— ANI Digital (@ani_digital) February 27, 2023
घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और दोनों घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। बीएसएफ ने कहा कि इस घटना के बारे में ‘बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश’ (बीजीबी) को अवगत करा दिया गया है।