- डीएम ने नगर निकाय चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की
जनवाणी संवाददाता |
शामली: सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों से निकाय वार तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान डीएम ने मतदान केंद्रों पर लाइट, शौचालय, पानी आदि की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के कड़े निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सामान्य निर्वाचन 2022 को लेकर आयोग के निर्देशानुसार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के आवश्यक प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी अब तक किए गए कार्यों के समीक्षा करते हुए अराजक तत्वों को चिह्नित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि कभी भी आचार संहिता लग सकती है इसलिए नगर निकाय चुनाव को संपन्न करने के लिए जिसको जो दायित्व सौंपा गया है वह उसके अनुसार अपनी करवाई सुनिश्चित कर लें ताकि व्यवस्था दुरुस्त रहें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दिए गए निर्देशों के अनुपालन में प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह, एसडीएम शामली विशु राजा, एसडीएम कैराना शिव प्रकाश यादव, एसडीएम ऊ न निकिता शर्मा सहित समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी व अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे।