- आरएम केके शर्मा ने चालकों को हर हाल में सावधानी और सुरक्षा को सर्वोपरि रखने का दिया संदेश
- अधिकारियों की टीम के साथ सोहराब गेट डिपो की किया औचक निरीक्षण, रक्षाबंधन पर बसों के संचालन की ली जानकारी
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: रक्षाबंधन के पर्व के उपलक्ष्य में रोडवेज बसों के संचालन की जानकारी लेने के लिए आरएम केके शर्मा पे सहयोगियों के साथ सोहराब गेट डिपो की औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लगातार छह दिन ड्यूटी कर रहे चालकों-परिचालकों और स्टाफकर्मियों का हौसला बढ़ाया। साथ ही नियंत्रित गति से बसों के संचालन पर बल देते हुए कहा कि चालक अपने साथ-साथ यात्रियों और सड़क पर चलने वाले राहगीरों की सुरक्षा को भी सर्वोपरि मानकर चले।
दोपहर के समय एआरएम मेरठ डिपो जगदीश सिंह और एआरएम भैंसाली व सोहराब गेट एके त्रिवेदी के साथ उन्होंने सोहराब गेट बस स्टैंड पहुंचकर संचालन प्रभारी आसिफ अली से जानकारी ली। जिन्होंने बताया कि यात्रियों की मांग के अनुसार डिपो से तत्काल बसें उपलब्ध कराई जा रही हैं। डिपो में काफी संख्या में बसों को खड़ा पाकर उन्होंने इनके बारे में पूछताछ की।
बताया गया कि इनमें से ज्यादातर रात्रि की ड्यूटी से लौटकर आई हैं, जिन्हें शाम तक फिर से मार्ग पर भेज दिया जाएगा। वहीं, कुछ बसें अपनी बारी के इंतजार में हैं। उन्होंने सोहराब गेट और दूसरे डिपो की बसों के चालकों-परिचालकों से बातचीत करते हुए उनकी परेशानियों को जानने का प्रयास किया। इस दौरान आरएम केके शर्मा ने डिपो की कार्यशाला में चालक-परिचालकों की एक बैठक भी ली।
जिसमें कहा गया कि परिवहन निगम की बसों का संचालन आवश्यक सेवाओं में शामिल है। चालक के कंधों पर न केवल अपनी, बल्कि यात्रियों की और बस पर आने जाने वाले राहगीरों की जान की सुरक्षा का भार भी होता है। आरएम ने कहा कि हर व्यक्ति की जान बेशकीमती है, जिसकी क्षतिपूर्ति किसी भी धन से नहीं की जा सकती। इसलिए चालकों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि हर जान के महत्व को समझते हुए सावधानी और सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए धीमी गति से संचालन करें।
उन्होंने 10 से 15 अगस्त तक लगातार छह दिन ड्यूटी करने वाले चालक-परिचालक और स्टाफकर्मियों को प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा भी की। वहीं संचालन प्रभारी आसिफ अली ने अधिकारियों को अवगत कराया कि आगरा, बुलंदशहर, अलीगढ़ की ओर जाने वाली बसों को हापुड़ बाइपास से ही निकाला गया है। अकेले सोहराब गेट डिपो की बसों में रक्षाबंधन के अवसर पर पहले दिन 9500 महिलाओं ने बिना टिकट यात्रा का लाभ उठाया है। आरएम केके शर्मा ने बताया कि दोनों दिन के वास्तविक आंकड़े आने में एक-दो का समय लग सकता है।