Monday, August 11, 2025
- Advertisement -

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर खरीदारी से पहले जरूर जान लें ये बातें, वरना हो सकता है नुकसान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया को सुख-समृद्धि, सौभाग्य और नई शुरुआत के प्रतीक पर्व के रूप में मनाया जाता है। यह दिन विशेष रूप से धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा को समर्पित होता है। मान्यता है कि इस तिथि पर सोना खरीदना अत्यंत शुभ माना जाता है और इससे घर में बरकत और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। अक्षय तृतीया मुख्य रूप से एक ऐसे दिन के रुप में जानी जाती है, जिसमें बिना किसी शुभ मुहूर्त के खरीदारी और मांगलिक कार्य किए जाते हैं। इस साल 30 अप्रैल 2025 को अक्षय तृतीया है। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, रोहिणी नक्षत्र, शोभन योग और बुधवार के संयोग बना रहेगा। इस योग में जहां खरीदारी का महत्व है। वहीं अक्षय तृतीया पर कुछ चीजों को घर लाने से बचना चाहिए। अन्यथा नकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस दिन क्या खरीदें और क्या नहीं।

अक्षय तृतीया पर खरीदें ये चीजें

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अक्षय तृतीया के शुभ दिन पर आप सोना खरीद सकते हैं। इस दौरान आप चांदी के आभूषण भी घर ले सकते हैं। इसके अलावा सेंधा नमक खरीदना शुभ होता है। मान्यता है कि इसे घर लाने पर कर्ज से मुक्ति मिलती हैं।

अक्षय तृतीया के दिन आप रुई भी घर लेकर आ सकते हैं। इसे शुद्धता और सात्विकता का प्रतीक माना गया है। इसे घर लाने पर मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और अपनी कृपा बरसाती हैं। इस दौरान आप मिट्टी के बर्तन, जौ, कौड़ी, बर्तन, तुलसी का पौधा और पीली सरसों भी खरीद सकते हैं। इससे जीवन में सुख-समृद्धि आती हैं। जो लोग वाहन खरीदना चाहते हैं, वह इस तिथि पर उसे घर ला सकते हैं।

अक्षय तृतीया पर न खरीदें ये चीजें

  • लोहे की चीजें
  • कांटेदार पौधा
  • धारदार और नुकीली चीजें
  • बासी मिठाई
  • काले रंग की
  • टूटी-फूटी वस्तुएं
  • पुराना या इस्तेमाल किया सामान न खरीदें
  • एल्युमिनियम और स्टील के बर्तन
  • अक्षय तृतीया करें इन चीजों का दान
  • खरबूजा
  • ककड़ी
  • मिश्री
  • सत्तू
  • पंखे
  • पादुका
  • चावल
  • नमक
  • घड़े
  • कुल्हड़
  • घी
  • बेलपत्र
  • मौसमी फल
  • चटाई
  • छाता आदि।

सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त

30 अप्रैल अक्षय तृतीया के दिन सुबह 6 बजकर 11 मिनट से लेकर दोपहर 2 बजकर 12 मिनट तक खरीदारी का शुभ मुहूर्त बन रहा है।

अक्षय तृतीया पूजा मुहूर्त

30 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 11 मिनट से दोपहर 12 बजकर 36 मिनट तक पूजा का शुभ समय रहेगा। इस समय आप पूजा-पाठ कर सकते हैं।

 

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

पराश्रित मानसिकता गहन चिंता का विषय

राजेंद्र बज आमतौर पर आत्मनिर्भरता से आशय इस अर्थ में...

‘नो किंग्स’ आंदोलन ने ट्रंप को नकार दिया

लोकतंत्र के अलमबरदार माने जाने वाले भारत सरीखे देश...

आधुनिक विकास के विपरीत है

आदिवासी जीवन आदिवासी समाज की बदहाली को देखना-समझना चाहें तो...

Bihar SIR: तेजस्वी यादव का आरोप, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के पास दो EPIC नंबर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img