Monday, December 30, 2024
- Advertisement -

लखनऊ: दो रोडवेज बसों की टक्कर में छह की मौत

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार सुबह दो रोडवेज बसों की जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में बस चालक समेत 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 8 लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज़ के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया जहां सभी की हालत गंभीर बताई जा रही हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लखनऊ से हरदोई की ओर जा रही रोडवेज बस ने ट्रक को ओवर टेक करने की कोशिश की। इसी दौरान सामने से आ रही दूसरी रोडवेज बस से उसकी जोरदार टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बसों के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद रोडवेज बस चालक समेत तीन सवारियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक दोनों रोडवेज की बसों समेत 24 लोगों के घायल होने की बात बताई है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

आनन-फानन मौके पर पुलिस ने जेसीबी मशीन से सड़क से बसों को हटवाया और घायलों को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। जहां सभी की हालत गंभीर बताई जा रही हैं।

बस ड्राइवर की गलती से हादसा हुआ

लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह रोडवेज बस हादसे में बस ड्राइवर की गलती से हादसा हुआ। लखनऊ से हरदोई जा रही बस 80 की स्पीड में थी। इस बस हादसे में दोनों बसों के ड्राइवर, 1 कंडक्टर समेत छह लोगों की मौत हो चुकी है जिसमे 1 महिला भी शामिल। आगे जा रहे ट्रक को तेजी से ओवर टेक करने की चक्कर मे ड्राइवर की गलती से सामने से आ रही बस से टकराई। दूसरी बस की रफ्तार बहुत धीमी थी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Year Ender 2024: 2024 में हिट फिल्म देने के बाद टॉप 5 की लिस्ट में शामिल हुए ये अभिनेता

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Baghpat News: हिंडन नदी के बढ़ते जलस्तर से बागपत के किसानों की फसल बर्बाद

जनवाणी संवाददाता | चांदीनगर: हिंडन नदी के जलस्तर में लगातार...
spot_imgspot_img