Monday, January 20, 2025
- Advertisement -

होली पर भद्रा का पाताल में होगा वास, 1:29 के बाद करें पूजन

  • कुंभ राशि पर सूर्य, गोचर में बुध-गुरु बनाएंगे युति, एक साथ बन रहे दिन शुभ संयोग

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: होली का त्योहार इस बार तीन शुभ योगों में मनाया जाएगा। यह पर्व सुख समृद्धि लेकर आ रहा है। इस साल एक साथ गजेकेसरी, वरिष्ठ व केदार राज योग इस दिन बन रहा है। वहीं, ज्योतिषों के अनुसार होली बुध गुरु आदित्य योग में मनाई जाएगी। इस बार होली पर प्रदोष काल में भद्रा भी पाताल वासिनी है। ज्योतिषाचार्य राहुल अग्रवाल का कहना है कि फाल्गुन पूर्णिमा के दिन कुंभ राशि पर सूर्य, बुध व गुरु का गोचर रहेगा। ज्योतिष शास्त्र में सूर्य का शनि की राशि पर परिभ्रमण साधना आराधना के लिए सर्वोत्तम बताया गया है।

इसके साथ गोचर में बुध-गुरु भी युति बनाएगा, जिससे इसका महत्व और बढ़ेगा। होली दहन के साथ ही होलाष्टक खत्म हो जाएगा और मांगलिक कार्यों पर लगी रोक खत्म हो जाएगी। उन्होंने बताया कि होली पर भद्रा का वास पाताल में होगा। होलिका दहन के बाद से ही मांगलिक कार्यों पर लगी रोक हट जाएगी। सूर्य 14 मार्च से 14 अप्रैल तक मीन राशि में रहेगा। सूर्य के मीन राशि में जाने से मलमास शुरू हो जाएगा। 14 अप्रैल से विवाह समारोह फिर से शुरू हो जाएंगे। दोपहर 1 बजकर 29 मिनट के बाद से ही होलिका पूजन किया जाना शुभ माना जा रहा है।

होलिका स्थल पूजन का समय

फाल्गुन पूर्णिमा दोपहर 1 बजकर 29 से प्रारंभ होगी। ऐसे में होलिका पूजन 1 बजकर29 के बाद ही प्रभावी होगा। इस प्रकार लाभामृत योग 1 बजकर 29 से 3 बजकर 30 दोपहर शुभ योग सांय 5 बजे से 6: 30 बजे तक है।

होलिका दहन मुहूर्त

होली दहन सूर्यास्त पश्चात मध्य रात्रि के मध्य ही शुभ माना जाता है। इस प्रकार अमृत योग शाम 6 बजकर 30 बजे से रात्रि 8 बजे तक का है तथा विशेष होली दहन मुहूर्त 9: 20 रात्रि से 10: 31 रात्रि तक का है।

मिश्रित आबादी में कड़ी सुरक्षा में होगा होलिका दहन

प्रदेश में 17 और 18 मार्च को होली के मौके पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। होली के कारण सभी पुलिसकर्मियों के अवकाश पहले ही निरस्त कर दिए गए हैं। डीजीपी मुकुल गोयल ने मोबाइल पेट्रोलिंग टीम के माध्यम से हुड़दंगियों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी सख्ती से निपटा जाए। शासन ने अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाएं जारी रखने और होली के दौरान निर्धारित समय तक जलापूर्ति करने के निर्देश भी दिए हैं। होली व शब-ए-बरआत को देखते हुए सुरक्षा प्रबंधों की पहले ही समीक्षा की गई है।

अस्पतालों की इमरजेंसी में चिकित्सकों की विशेष ड्यूटी रहेगी। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी और डीजीपी मुकुल गोयल ने प्रदेश के सभी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वीडियो कांफे्रेंसिंग कर उन्हें हर हाल में शांति व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया है। बाद में डीजीपी मुकुल गोयल ने अलग से विस्तृत दिशा-निर्देश भी जारी किया। डीजीपी मुकुल गोयल ने सभी संवेदनशील स्थानों व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुख्ता पुलिस प्रबंध करते हुए मोबाइल पेट्रोलिंग की व्यवस्था करने, सीसीटीवी कैमरे लगवाने और ड्रोन के माध्यम से निगरानी कराने का निर्देश दिया है।

डीजीपी के निर्देश के बाद सभी जिलों में जिला प्रशासन एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर शराब की दुकानों की आकस्मिक चेकिंग भी कराने के निर्देश दिए है। जिलों में सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर नजर रखी जा रही है। होली पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी और स्टंटबाजी को रोकने के लिए शहर के मुख्य मार्गों पर जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाई जाएगी। इसी के साथ 18 मार्च को ही शब-ए-बरआत होने के चलते पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। दोनों पर्व एक ही दिन होने के कारण कानून व्यवस्था बनाना पुलिस के लिए यह बड़ी चुनौती भी होगी।

कड़ी सुरक्षा में होगा होलिका दहन

मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में होने वाले होलिका दहन को लेकर शहर पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। थाना कोतवाली, लिसाड़ी गेट, ब्रह्मपुरी और टीपीनगर जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में होलिका दहन के लिए पुलिस टीम की तैनाती कर दी गई है। पुलिसकमियों के साथ महिला पुलिस भी तैनात रहेगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Karan veer Mehra: बिग बॉस 18 का विनर बनने के बाद करण ने किया सुशांत सिंह राजपूत को याद, कहा…

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bigg Boss 18: करणवीर मेहरा के नाम हुई बिग बॉस 18 की ट्रॉफी, 50 लाख की मिली प्राइज मनी

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img