Saturday, July 12, 2025
- Advertisement -

‘बिफ़्फ’ ओमपुरी फाउंडेशन के साथ मिलकर करेगा फेस्टिवल

 

CINEWANI 1


डॉ तबस्सुम जहां |

बॉलीवुड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का नया सीजन एक बार फिर से आरंभ हो चुका है। इस बार बिफ़्फ मुंबई का पांचवां सीजन ओमपुरी फाउंडेशन के सयुंक्त तत्वधान मे संपन्न होगा। ओमपुरी फाउंडेशन की चेयरपर्सन और मरहूम ओमपुरी की पत्नी नंदिता पुरी ने इसकी घोषणा मुंबई में हुए चौथे बिफ़्फ फेस्टिवल के मंच से की थी। बिफ़्फ फाउंडर और चेयरपर्सन प्रतिभा शर्मा ने बताया कि इस बार बिफ़्फ मुंबई ओमपुरी फाउंडेशन के साथ मिलकर आगामी फेस्टिवल करने जा रहा है जो अपने आप में एक बहुत बड़ा अचीवमेंट है। इसकी आधिकारिक घोषणा मुंबई में संपन्न हुए चौथे फेस्टिवल में श्रीमती नंदिता पुरी द्वारा की जा चुकी है। प्रतिभा शर्मा ने यह भी बताया अभी तक बिफ़्फ मुंबई के चार फेस्टिवल हो चुके हैं जो उम्मीद से बहुत अधिक सफल रहे हैं। इन चार सालों में फेस्टिवल में जिन ऊंचाइयों को छुआ है वह अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि बेशक अन्य बड़े फेस्टिवल के मुकाबले हमारा फेस्टिवल नया है लेकिन जिस लगन और प्रतिभा के साथ वह आगे बढ़ रहा है वह दिन दूर नहीं जब इसका शुमार भी बड़े-बड़े फेस्टिवल में होगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि हम इस दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं और हर साल कुछ ना कुछ नया प्रयोग हमारे फेस्टिवल में होता रहता है। प्रतिभा शर्मा ने 20 फेस्टिवल की कामयाबी का श्रेय अपनी बिफ़्फ टीम को दिया जिसकी मेहनत और लगन की वजह से बिफ़्फ मुंबई निरंतर आगे बढ़ रहा है। बता दे की बॉलीवुड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल लगातार अपने 4 सालों से नई फिल्म जगत से जुड़े नए लोगों और नए कलाकारों को अवसर प्रदान कर रहा है। बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध एक्टर डायरेक्टर यशपाल शर्मा इसके आइकॉन फेस हैं। इस बार इसका पांचवां आयोजन भी मुंबई में होने जा रहा है।


janwani address 8

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Son Of Sardaar 2 Trailer: ‘सन ऑफ सरदार 2’ का दमदार ट्रेलर रिलीज, नए अवतार में दिखे अजय देवगन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

संकोच रोकता है बच्चों का विकास

बच्चों का अपना-अपना स्वभाव होता है। कुछ बच्चे संकोची...
spot_imgspot_img