जनवाणी ब्यूरो |
यूपी: आज शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से संभल में पुलिस विभाग के सीओ स्तर पर बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया है। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने तीन सर्किलों में अधिकारियों का तबादला किया है। इस फेरबदल में चर्चित सीओ अनुज चौधरी को संभल से हटाकर चंदौसी भेज दिया गया है। उनकी जगह एएसपी आलोक कुमार को संभल सर्किल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। संभल कार्यकाल के दौरान अनुज अपने काम के साथ अपने बयानों को लेकर भी काफी चर्चा में रहे थे।
इस विभाग में भेजा गया?
बहजोई सर्किल के सीओ डॉ. प्रदीप कुमार सिंह को वहां से हटाकर यातायात (Traffic) विभाग में भेजा गया है। वहीं अब तक ट्रैफिक सीओ रहे संतोष कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है और उन्हें यूपी डायल 112 की जिम्मेदारी सौंपी गई है। चंदौसी में कार्यरत सीओ आलोक सिद्धू को अब बहजोई सर्किल का नया प्रभारी बनाया गया है।
इस कारण सुर्खियों में आए थे अनुज चौधरी
सीओ अनुज चौधरी कुछ समय पहले होली और जुमा को लेकर अपने बयान के चलते विवादों में आ गए थे। उन्होंने पीस कमेटी की बैठक में कहा था, “होली साल में एक बार आती है और जुमा 52 बार। अगर किसी को रंग से परेशानी है तो वह घर से बाहर न निकले।” साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि अगर ईद की सिवइयां खिलानी हैं, तो होली की गुजिया भी खानी पड़ेगी। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
बयान को लेकर दोबारा होगी चर्चा
इस बयान को लेकर पहले जांच हुई थी, जिसमें उन्हें क्लीनचिट दी गई थी। लेकिन आजाद अधिकार सेना के अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की आपत्ति के बाद यह क्लीनचिट डीजीपी ने निरस्त कर दी है। अब मामले की दोबारा जांच होगी। एएसपी श्रीश्चंद्र ने शिकायतकर्ता को तीन दिन में साक्ष्य और बयान प्रस्तुत करने को कहा है।
अमिताभ ठाकुर ने आरोप लगाया था कि सीओ अनुज चौधरी सेवा नियमों का उल्लंघन करते हैं और अपने बयानों से साम्प्रदायिक तनाव पैदा करते हैं। पहले हुई जांच में ये आरोप गलत पाए गए थे, लेकिन अब फिर से मामले की जांच नए सिरे से की जाएगी।