Tuesday, March 28, 2023
- Advertisement -
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutबड़ा सवाल: मां बेटी का कत्ल या आत्महत्या?

बड़ा सवाल: मां बेटी का कत्ल या आत्महत्या?

- Advertisement -
  • जब मां और बेटी कूदी गंगनहर में, तो फिर मां का शव हिडंन नदी में कैसे पहुंचा ?
  • महिला का शव हिंडन नदी में और बेटी का शव का गंगनहर में मिला
  • पति के बयान और मौका ए वारदात में विरोधाभास

जनवाणी संवाददाता |

रोहटा: रविवार की अलसुबह पूठखास गंग नहर पुल पर पूजा पाठ करने के लिए गंग नहर में डूबी मां-बेटी हादसे को लेकर घंटो तक पुलिस पीएसी के गोताखोर मां बेटी को तलाशने के लिए लगे रहे। हालांकि 4 घंटे बाद मासूम 2 वर्षीय बेटी का शव तो भोला झाल के पास तैरता हुआ झाड़ियों में फंसा हुआ मिल गया। जबकि महिला का शव घटना के 9 घंटे बाद बागपत के बालैनी थाने के पास हिंडन नदी में तैरता हुआ मिला।

2 जिलों से जुड़ी इस घटना को लेकर पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल की तो वहीं इस मामले में समाचार लिखे जाने तक कोई तहरीर नहीं दी गई थी। फिलहाल पुलिस हादसा और हत्या के कारणों की जांच कर रही है। जहां बेटी के शव को बिना पंचनामे के दफना दिया गया है तो वहीं महिला का शव को पोस्टमार्टम कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक जानी थाना क्षेत्र के गांव किठौली निवासी आशीष पुत्र धन सिंह की शादी लगभग 15 वर्ष पूर्व बागपत जिले के बिनौली थाने के गांव जोहड़ी निवासी ज्योति से हुई थी। बताया गया है कि ज्योति के शादी के बाद से लगातार तीन बेटी अवनी,अविका और भव्या हैं। बताया गया है कि कोई बेटा पैदा नहीं होने के कारण पति-पत्नी बेटे की चाह रखते थे। इसी चाहत को पूरा करने के लिए पुलिस के मुताबिक आशीष और उसकी पत्नी ज्योति का संपर्क मोदीनगर की किसी ओझा से हुआ।

उसके अनुसार लगातार पांच रविवार तक गंगा में स्नान करने का सुझाव दिया गया। इसी को पूरा करने के लिए आशीष उसकी पत्नी ज्योति 2 साल की भव्या बेटी को लेकर शनिवार की रात पहले अपनी ससुराल जोहड़ी पहुंचे। जहां बकौल आशीष ने पुलिस को बताया कि वे रविवार की अलसुबह लगभग 4 बजे तीनों वापस कार से पूठखास के गंग नहर पुल पर पहुंचे। पति आशीष ने बताया कि यहां पूजा करने के लिए पत्नी ज्योति 2 साल की बेटी भव्या को गोद में लेकर पूजा करने के लिए चली तो पैर फिसलने के कारण गंगनहर में समा गई।

इसके बाद आशीष ने इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीएसी के गोताखोर बुलाकर सर्च अभियान चलाया तो लगभग 4 घंटे बाद 500 मीटर की दूरी पर स्थित भोला झाल के पास 2 वर्षीय बेटी भव्या का शव पुलिस को झाड़ियों में फंसा हुआ मिल गया। जबकि ज्योति की तलाश के लिए पीएससी लगी हुई थी और एनडीआरएफ की टीम गाजियाबाद से बुलाई जा रही थी। दोपहर का लगभग 1 बजे रोहटा पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला का शव हिंडन नदी में तैरता हुआ बालैनी थाने के अंतर्गत मिला है।

पुलिस द्वारा इसकी शिनाख्त कराए जाने पर ज्योति के रूप में उसकी शिनाख्त ससुराल वालों और मायके वालों ने की। इसके बाद स्थानीय पुलिस और मायके वाले बालैनी थाने पर पहुंचे। जहां पुलिस ने महिला का शव का पंचनामा भरकर पहले ही पोस्टमार्टम के लिए बागपत भेज दिया था। इस संबंध में समाचार लिखे जाने तक मृतका के मायके वालों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई थी। जहां मासूम भव्यि के शव को पंचनामे की कार्रवाई के बाद दफना दिया गया,तो वहीं महिला का शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि अभी तक किसी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल के लिए लगी हुई है। दो स्थानों पर मिले शव और दूरी तथा पति द्वारा दिए गए बयानों को लेकर विरोधाभास है। मामले की जांच पड़ताल कर कार्यवाही की जाएगी। वहीं सीओ बृजेश कुमार ने बताया कि पति के बयानों को लेकर और घटनास्थल दो जगह के कारण विरोधाभास नजर आ रहा है।

उधर, सीओ खेकड़ा प्रीति सिंह ने बताया कि थाने के बराबर में बॉर्डर पर हिंडन नदी में एक महिला का शव नग्न अवस्था में मिला था। उसका शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था और शरीर पर चोट के निशान थे। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

डूबी गंगनहर में, शव मिला हिंडन में

किठोली निवासी आशीष ने पुलिस को जो बयान दिए और मौके पर बताया उसके मुताबिक आशीष उसकी पत्नी ज्योति और 2 वर्ष की बेटी भव्य तीनों कार से शनिवार की रात अपनी ससुराल जोहड़ी में पहुंचे। जहां मृतक का ज्योति की मां गजेंद्री ने बताया कि रात में पहुंची बेटी हंसी-खुशी बातचीत की और सुबह 3 बजे उठकर पूजा पाठ करने की बात बताते हुए तीनों कार से निकल गए। इसके बाद पता नहीं क्या हुआ कि सब कुछ खत्म हो गया।

लेकिन आशीष ने बताया कि तीनों लोग वहां से कार से निकले जिसके बाद वह पूठखास गंग नहर पुल पर रुके और यहां पत्नी गोद में लिए बेटी भव्या को लेकर पूजा पाठ करने के लिए जैसे ही गंगनहर की ओर बढ़ी तो पुराने पुल से पैर फिसल कर सीधे गंग नहर में समा गई। आशीष ने यही कहानी पुलिस को बताई। हालांकि इसके बाद 2 वर्ष की मासूम भव्या तो भोला झाल से पहले मिल गई।

लेकिन ज्योति का पता नहीं चल पाया। घटना के ठीक 9 घंटे बाद एक दोपहर के 1 बजे रोहटा पुलिस को बालैनी पुलिस ने बताया कि एक महिला का शव हिंडन नदी में मिला है। शिनाख्त कराई गई तो वह ज्योति निकली। लेकिन उसके बाद कहानी पूरी तरह से उलट कर रह गई और पुलिस माथापच्ची करती रही कि आखिर पूठखास गंग नहर पर डूबी ज्योति का शव हिंडन में कैसे पहुंच गया। 2 जिलों के लगभग 20 किलोमीटर की दूरी दोनों घटनास्थल में होने के कारण पुलिस का माथा ठनक गया।

हालांकि बाद में पुलिस बालैनी थाने पर पहुंची। जहां थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप ढौंढियाल ने पुलिस को बताया कि पुलिस चौकी के बराबर में बहने वाली हिंडन नदी में झाड़ियों में फंसा हुआ था जिसे पंचनामा भरकर भेज दिया गया। अब सवाल यह खड़ा होता है कि पूठगंग नहर पर डूबकर ज्योति आकर हिंडन नदी में कैसे पहुंच गई। स्थानीय पुलिस की मानें तो हिंडन नदी और गंग नहर का कोई संपर्क भी आपस में नहीं है।

हिंडन में जहां फैक्ट्री का गंदा और कचरे युक्त पानी धीमी गति से बहता है तो वही गंग नहर में काफी तेज बहाव है और आपस में इन दोनों का कोई संपर्क भी नहीं है। लेकिन फिर ज्योति का शव हिंडन में कैसे पहुंचा। इस लेकर बालैनी और रोहटा पुलिस पसोपेश में पड़ गई और इसके बाद पुलिस को पूरी कहानी में झोल नजर आया। इस मामले में जहां सीओ खेकड़ा प्रीता ने बताया कि हिंडन नदी में मिला शव पूरी तरह नग्न अवस्था में था और शरीर पर चोट के निशान थे तो इससे कहानी और उलझ कर रह गई।

इससे साफ जाहिर होता है कि ज्योति की हत्या करके शव हिंडन में फेंका गया है। क्योंकि जिस जगह ज्योति का शव मिला है। हिंडन पुल से मात्र 100 मीटर की दूरी पर था। हिंडन नदी और गंग नहर में लगभग 20 किलोमीटर की दूरी है और आपस में लिंक भी नहीं है। इसे लेकर सवाल खड़ा होता है कि आखिर ज्योति का शव हिंडन में पहुंचा तो कैसे?

इस मामले को लेकर जहां पुलिस के सामने सवालिया निशान खड़े हुए तो पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू की है। हालांकि पुलिस इस मामले में फिलहाल कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है। लेकिन मामले में दबी जुबान में मौके पर मौजूद मृतका के परिजन और अन्य रिश्तेदारों ने ज्योति की हत्या करके शव फेंकने की बात कही।

हत्या की ओर इशारा

गंग नहर में मिले मासूम भव्य के शव और हिंडन में बागपत में हिंडन नदी में मिली ज्योति के शवों और उसके शरीर पर चोटों के निशान ने पूरी कहानी को हत्या की ओर इशारा किया है। पुलिस इस मामले में हत्या और हादसा दोनों पहलुओं पर फिलहाल जांच कर रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
- Advertisement -
- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -

Recent Comments