जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज मंगलवार को एक बड़ी खबर मिली है। बताया जा रहा है कि दिल्ली की राऊज एवेन्यू अदालत ने एयर होस्टेस गीतिका शर्मा आत्महत्या केस में हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा और MDLR कंपनी में सीनियर मैनेजर अरुणा चड्ढा को राहत देते हुए केस से बरी कर दिया है।
आपको बता दें कि गीतिका शर्मा एक एयर होस्टेस थीं, जो पहले कांडा की एमडीएलआर एयरलाइंस में काम करतीं थीं। गीतिका शर्मा 5 अगस्त 2012 को उत्तर पश्चिम दिल्ली में अपने अशोक विहार आवास पर मृत पाई गई थी।
गीतिका शर्मा के घर से सुसाइड नोट बरामद हुए था जिसमें उन्होंने आत्महत्या के लिए गोपाल कांडा और उनकी कंपनी MDLR में सीनियर मैनेजर अरुणा चड्ढा को जिम्मेदार बताया था। कोर्ट ने मंगलवार को मामले में अरुणा चड्ढा को भी बरी कर दिया।
