नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री जैसमीन भसीन को लेकर एब अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि, एक्ट्रेस की आंखों में चोट लग गई है। इस कारण वह कुछ भी नहीं देख पर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में एक कार्यक्रम के लिए पहने गए कॉन्टैक्ट लेंस की वजह से अभिनेत्री की कॉर्निया क्षतिग्रस्त हो गई। डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है और उनकी दोनों आंखों पर पट्टी बांध दी है।
कार्यक्रम में कॉन्टैक्ट लेंस लगाकर गईं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में शमिल होने के लिए कॉन्टैक्ट लेंस लगाकर गई थीं। इसके बाद से ही उनके आंखों में तकलीफ शुरू हो गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो एक समय उनका दर्द इतना ज्यादा बढ़ गया कि वह कुछ भी नहीं देख पा रही थीं।
कॉर्निया से हुई क्षतिग्रस्त
जांच के बाद नेत्र विशेषज्ञ ने जिन्होंने उन्हें बताया कि उनकी कॉर्निया क्षतिग्रस्त हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉक्टर ने अभिनेत्री का इलाज किया और उनके आंखों पर पट्टी बांध दी। इसके बाद जैस्मिन अपनी आंखों का इलाज कराने के लिए मुंबई चली गईं। जानकारी के मुताबिक अगले चार पांच दिनों में अभिनेत्री के ठीक हो जाने की उम्मीद है, लेकिन इस दौरान उन्हें अपनी आंखों का खास ख्याल रखना होगा।
इस फिल्म में आएंगी नजर
वह जल्द ही एक पंजाबी फिल्म ‘अरदास सरबत दे भले दी’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में अभिनेता ग्रिप्पी ग्रेवाल भी हैं। यह इस साल सितंबर में रिलीज होने वाली है। इसका निर्देशन भी गिप्पी ने ही किया है।