नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। इन दिनों श्रद्धा कपूर अपनी फिल्म ‘स्त्री 2’ की कामयाबी को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। वहीं, दर्शकों को ये हॉरर-कॉमेडी फिल्म काफी पसंद आ रही है। फिल्म को प्रशंसकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। अब हाल ही में यह जानकारी सामने आई है कि श्रद्धा कपूर जल्द ही बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन के घर में रहने जा रही हैं।
अक्की कुमार की पड़ोसी बनेंगी श्रद्धा?
रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रद्धा अपने निजी स्थान को भी अपग्रेड करने वाली हैं। श्रद्धा, अक्षय कुमार की नई पड़ोसी बनने के लिए तैयार हैं, जो जुहू में ऋतिक रोशन के मौजूदा सी-फेसिंग अपार्टमेंट में रहने जा रही हैं। खास बात तो ये है कि अक्षय कुमार, जिन्होंने ‘स्त्री 2’ में कैमियो किया था, उसी बिल्डिंग में एक शानदार डुप्लेक्स अपार्टमेंट में रहते हैं, जिसमें कथित तौर पर अब श्रद्धा भी रहने जा रही हैं।
इससे पहले शुरुआत में चर्चा थी कि वरुण धवन अपनी पत्नी नताशा दलाल और बेटी के साथ ऋतिक के अपार्टमेंट में शिफ्ट होंगे, लेकिन ये योजनाएं सिर्फ अफवाह बनकर ही रह गईं।
मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित, ‘स्त्री 2’ अपने शानदार बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन की बदौलत ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बनी हुई है। अब तक का सबसे बड़ा दूसरा वीकेंड रिकॉर्ड करने के बाद, ‘स्त्री 2’ ने अपने तीसरे सोमवार को भी दमदार प्रदर्शन जारी रखा, जिसका फिल्म को जन्माष्टमी के अवकाश का भरपूर फायदा मिला। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल की बेहतरीन हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ ने अपने 12वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 17 करोड़ रुपये की कमाई की थी।