जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: बिहार में आगामी बुधवार को मतदाता पहले चरण के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। ऐसे में चुनावी सरगर्मी और जुबानी जंग का दौर तेज हो गया है। सत्ता-विपक्ष एक दूसरे पर लगातार आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।
वहीं भाजपा बेशक स्पष्ट कह चुकी है कि लोजपा उसके साथ नहीं है और वो राज्य में जदयू, हम और वीआईपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। लेकिन चिराग पासवान लगातार पार्टी के पक्ष में बयान में दे रहे हैं और लोगों से वोट मांग रहे हैं।
आप सभी से अनुरोध है की जहां भी @LJP4India के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है उन सभी स्थानो पर #बिहार1stबिहारी1st को लागू करने के लिए लोजपा के प्रत्याशीयो को वोट दें व अन्य स्थानो पर भारतीय जनता पार्टी के साथीयों @BJP4Delhi को दें।आने वाली सरकार #नीतीशमुक्त सरकार बनेगी।#असम्भवनीतीश
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 25, 2020
रविवार को एक बार फिर उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि जिन क्षेत्रों में लोजपा प्रत्याशी नहीं हैं वहां भाजपा को वोट दें। इसके अलावा वो लगातार नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने नीतीश को भाजपा की तरह गठबंधन के प्रति ईमानदार रहने की भी नसीहत दी।
लोजपा अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा, ‘आप सभी से अनुरोध है की जहां भी लोजपा के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है उन सभी स्थानो पर बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट को लागू करने के लिए लोजपा के प्रत्याशियों को वोट दें व अन्य स्थानो पर भारतीय जनता पार्टी के साथियों को दें। सरकार नीतीश मुक्त सरकार बनेगी।’ इसके साथ ही उन्होंने असंभव नीतीश हैशटैग का प्रयोग किया।
आदरणीय @NitishKumar जी को प्रमाण पत्र की आवश्यकता ख़त्म होती नहीं दिख रही है।@BJP4India के साथीयों का @NitishKumar जी को पुरे पन्ने का विज्ञापन और प्रमाणपत्र देने के लिए शुक्रगुज़ार होना चाहिए और जिस तरीक़े से भाजपा गठबंधन के लिए ईमानदार है वैसे ही नीतीश जी को भी होना चाहिए। pic.twitter.com/H6462s6vq1
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 25, 2020
चिराग ने रविवार को ट्वीट कर कहा, ‘आदरणीय नीतीश कुमार जी को प्रमाण पत्र की आवश्यकता खत्म होती नहीं दिख रही है। भाजपा के साथियों का नीतीश कुमार जी को पूरे पन्ने का विज्ञापन और प्रमाण पत्र देने के लिए शुक्रगुजार होना चाहिए। जिस तरीके से भाजपा गठबंधन के लिए ईमानदार है वैसे ही नीतीश जी को भी होना चाहिए।’