Thursday, March 28, 2024
HomeBihar Newsबिहार चुनाव 2020: भाजपा-जेडीयू में सीट बंटवारे पर बनी सहमति, किसको कितनी...

बिहार चुनाव 2020: भाजपा-जेडीयू में सीट बंटवारे पर बनी सहमति, किसको कितनी सीटें मिली

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा हो चुकी है। पहले चरण के लिए 28 अक्तूबर को मतदान होगा। इसके लिए लगभग सभी दलों ने अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे दिया है। पहले चरण की 71 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए नामाकंन दाखिल करने के लिए कुछ ही दिन बचे हैं।

राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन ने सोमवार को प्रथम चरण के लिए होने वाले मतदान के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। वहीं राजद ने भी अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है। इसके अलावा जेपी नड्डा के आवास पर बैठक चल रही है जिसमें लोजपा के जदयू के खिलाफ उम्मीदवार उतारने पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

भाजपा-जेडीयू के बीच सीट बंटवारे पर नई सहमति

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू और भाजपा के बीच सीटों को लेकर नई सहमति बनी है। सूत्रों के मुताबिक, जेडीयू और भाजपा के बीच 122-121 सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर सहमति बनी है। सहयोगियों को उनके कोटा से समायोजित किया जाना है।

चिराग पासवान बोले- तेजस्वी मेरा छोटा भाई

चिराग पासवान ने राजद के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव के बारे में कहा कि ‘वह मेरा छोटा भाई है। मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं देता हूं। लोकतंत्र में जनता के सामने जितने अधिक विकल्प होते हैं, उतना ही अच्छा होता है। जनता को तय करना चाहिए कि वे किसे अपना नेता चाहते हैं।’

बिहार चुनाव अकेले लड़ने के लोजपा के फैसले पर लोक जन शक्ति पार्टी प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि ‘अगर मुझे आसान रास्ता चुनना होता तो मैं गठबंधन में शामिल हो जाता, लेकिन मैंने बिहार को उसका हक दिलाने के लिए एक कठिन रास्ता चुना है और राज्य के खोए हुए गौरव को वापस लाना है।’

चिराग ने कहा कि ‘हमें बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री से बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन उन्होंने उन पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। आज मेरे लिए यह चिंता का विषय है कि बिहार के सीएम विकास के बारे में क्या सोचते हैं। योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर पर नहीं पहुंचा है।’ उन्होंने कहा कि ‘मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पर पूरा भरोसा है। जिस सोच के साथ प्रधान मंत्री ने ‘डबल-इंजन की सरकार’ का उल्लेख किया, अगर इसे सही ढंग से पालन किया जाता है, तो उनकी सोच को जमीन पर लागू किया जा सकता है।’

चिराग पासवान ने कहा कि ‘हमारा ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ विजन डॉक्यूमेंट पीएम मोदी से प्रेरित है। मैंने हमेशा जोर देकर कहा है कि इस विजन डॉक्यूमेंट को शामिल किया जाना चाहिए। बिहार की जनता और मुझे सीएम के ‘सात निश्चय-2’ में कोई विश्वास नहीं है … भाजपा के साथ सीटों की संख्या पर कोई चर्चा नहीं हुई है।’

जदयू ने प्रत्याशियों के नाम किए घोषित

जदयू ने जिन नेताओं को सिंबल दिया है, उनमें सूर्यागढ़ से रामानंद, अगियांव प्रभु राम, करहगर से वशिष्ठ सिंह, जगदीशपुर से कुसुम लता कुशवाहा, झाझा से दामोदर रावत, मोकामा से राजीव लोचन, बरबीघा से सुदर्शन, चकाई से संजय प्रसाद, घोसी से राहुल कुमार, एमएलसी मनोरमा देवी, बेलहर से मनोज यादव, जहानाबाद से कृष्णनंद वर्मा, मसौढ़ी नूतन पासवान, रफीगंज से अशोक कुमार सिंह, अमरपुर से जयंत राय शामिल हैं।

राजद ने इन उम्मीदवारों को मैदान में उतारा

वहीं राजद ने नोखा से अनीता देवी, चकाई से सावित्री देवी, जमुई से विजय प्रकाश यादव, जहानाबाद से सुदेय यादव, रामगढ़ से राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह, शाहपुर से शिवानंद तिवारी के बेटे राहुल तिवारी और शेखपुरा से विजय सम्राट को टिकट दिया गया है। जगदीशपुर से मौजूदा विधायक रामविशुन सिंह लोहिया और संदेश के फरार विधायक अरुण यादव की पत्नी किरण देवी को चुनाव में उतारा है।

जेपी नड्डा के घर जारी है बैठक

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बिहार भाजपा के नेताओं की बैठक हो रही है। सूत्रों के अनुसार बैठक में राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, नित्यानंद राय, संजय जायसवाल, मंगल पांडेय और प्रेम कुमार मौजूद हैं। वहीं लोजपा के जदयू के खिलाफ उम्मीदवार उतारने के फैसले पर कोर कमिटी की बैठक में कुछ बड़ा फैसला लेने की संभावना है।

सीपीआईएम ने चार उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की

सीपीआईएम ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चार उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। अजय कुमार को विभूतिपुर से, मटिहानी से राजेंद्र प्रसाद सिंह को, पिपरा से राजमंगल प्रसाद और मांझी विधानसभा सीट से सत्येंद्र यादव को उम्मीदवार बनाया गया है। बता दें कि सीपीआईएम महागठबंधन का हिस्सा है।

कांग्रेस आज कर सकती है अपने उम्मीदवारों का एलान

विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ दिल्ली में आज एक बैठक करेगी। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस पार्टी ने उन सभी मौजूदा विधायकों के नाम साफ कर दिए हैं जिनका निर्वाचन क्षेत्र पहले चरण के चुनाव के लिए चल रहा है। यहां नामांकन की आखिरी तारीख आठ अक्तूबर है। यह पहली बार है जब कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

छह अक्तूबर को पर्चा दाखिल करेंगे जदयू-भाजपा प्रत्याशी

एनडीए के प्रत्याशी छह अक्तूबर से अपना पर्चा भरेंगे। सूत्रों के अनुसार पहले चरण की सीटों के लिए जदयू-भाजपा के प्रत्याशी आठ अक्तूबर को भी नामांकन करेंगे। 16 जिलों की जिन 71 सीटों पर चुनाव होने हैं, उन सीटों पर टिकट पाने वाले उम्मीदवारों को जदयू के साथ-साथ भाजपा की ओर से भी सूचनाएं मिलने लगी हैं। रविवार को कुछ नेताओं को फोन से नामांकन की तैयारी करने को कहा गया है।

राजद ने प्रत्याशियों को सिंबल देने की शुरुआत की 

महागठबंधन में पहले चरण की सीटों के लिए बंटवारा हो चुका है। राजद और कांग्रेस के बीच चार-पांच सीटों को छोड़कर अधिकांश सीटों पर आपसी सहमति बन चुकी है। वहीं टेकारी, बांका, तारापुर, मोकामा सहित एकाध अन्य सीट फंसी हुई हैं। इसके लिए दोनों दल सोमवार को बैठक करके समाधान निकालेंगे। राजद ने प्रत्याशियों को सिंबल देने की शुरूआत कर दी है। वहीं कांग्रेस आज दिल्ली में बैठक के बाद प्रत्याशियों की सूची पर अंतिम मुहर लगा देगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments