- धामपुर से अपनी दवाई लेकर लौट रहा था बाइक सवार
जनवाणी ब्यूरो |
धामपुर: दवाई लेकर धामपुर से स्योहारा लौट रहे बाइक सवार युवक को विपरीत दिशा से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि कार चालक रोंग साइड में तीव्र गति से आ रहा था, जिससे दुर्घटना हुई।
स्योहारा के मोहल्ला हिंदू चौधरियान निवासी लगभग 24 वर्षीय सद्दाम उर्फ मोहम्मद आलम पुत्र मंजूर आलम शनिवार की शाम को धामपुर दवाई लेना आया था।
दवाई लेकर धामपुर से वापिस स्योहारा लौटते समय मुरादाबाद मार्ग पर गांव चकराज राजमल से पहले सामने से आ रही कार चालक ने उसको टक्कर मार दी।
दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना इतनी जबरदस्ती थी कि बाइक के परखच्चे उड गए और कार का अगला हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।