जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में सुबह लिसाड़ी रोड पर दर्दनाक हादसा हुआ। इस दौरान ई रिक्शा की टक्कर से बाइक सवार युवक सड़क पर गिरा और पीछे से आ रहे हैं वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। युवक ने हादसे के समय हेलमेट पहना होता तो उसकी जान बच सकती थी। घटना का सीसीटीवी भी वायरल हो रहा है।
परतापुर निवासी एक युवक अपनी बाइक से बुधवार सुबह लगभग 10.30 बजे लिसाड़ी रोड पर आया था। समर गार्डन कॉलोनी के पास लिसाड़ी रोड पर ई-रिक्शा से युवक की बाइक को साइड लग गई। साइड लगने के कारण युवक सड़क पर गिरा और पीछे से आ रहा छोटा हाथी युवक के ऊपर से गुजर गया युवक के सिर में गंभीर चोट आई और मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
युवक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक युवक ने हादसे के समय हेलमेट नहीं पहना था। युवक ने हेलमेट पहना होता तो उसकी जान बच सकती थी। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें घटना दिखाई दे रही है। पुलिस ने ई रिक्शा और दूसरे वाहन तलाश शुरू कर दी है।