- गंभीर अवस्था में हायर सेंटर रैफर, हिरासत में ट्रक चालक
जनवाणी ब्यूरो |
थानाभवन: किरयाना का सामान लेकर गांव लौट रहे शिक्षा मित्र को गन्ने से लदे ट्रक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने घायल को स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहां से उसे गंभीरावस्था में हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया।
थानाभवन क्षेत्र के गांव युनुसपुर निवासी शिक्षा मित्र मोहनलाल पुत्र मनफूल की गांव में ही किरयाना की दुकान है। रविवार प्रात: दुकान का सामान लेने मोहनलाल थानाभवन आया था। दुकान का सामान लेकर बाइक सवार वापस गांव लौट रहा था। जैसे ही मोहन लाल बाइक कस्बे के चरथावल बस स्टैंड पर पहुंचा तो पीछे से आ रहे ओवरलोड गन्ने के ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी।
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार ट्रक बाइक सवार को करीब पांच मीटर तक घसीटता ले गया। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने ट्रक को शोर मचाकर रूकवाया और घायल को स्वास्थ केंद्र पर भर्ती कराया। जहां से गम्भीर हालत के चलते घायल को हायर सैन्टर रैफर कर दिया गया। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया। समचार लिखे जाने तक थाने में तहरीर नहीं दी गई थी।