- आसपास के सीसी टीवी फुटेज में बाइक सवार कैद
जनवाणी संवाददाता |
शामली: अलसुबह घर से स्कूल जाने को बस में रवाना होने जा रही एक शिक्षिका का मोबाइल बाइक सवार दो युवक झपटकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश में कांबिंग की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। सीओ सिटी के निर्देशन में घटनास्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए जिसमें बाइक सवार कैद हो गए हैं।
पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर दी है।
शामली शहर के टंकी कॉलोनी निवासी एक युवती झिंझाना के एक स्कूल में शिक्षिका है। सोमवार की अलसुबह शिक्षिका अपने घर से पैदल ही रोड पर बस में रवाना होने के लिए जा रही थी। शिक्षिका फोन पर बात करते हुए जा रही थी।
जैसे ही शिक्षिका शहर के धीमानपुरा स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के सामने पहुंची तभी पीछे से आए बाइक सवार दो युवक शिक्षिका का मोबाइल झपटकर फरार हो गए। शिक्षिका ने शोर मचाया लेकिन जब तक कोई कुछ समझ पाता बाइक सवार फरार हो गए थे।
वहीं सूचना पर शामली कोतवाली पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी ली। बाद में सीओ सिटी जितेंद्र कुमार पहुंचे और आसपास के सभी सीसी टीवी कैमरे चेक किए। फुटेज में बाइक सवार आरोपी कैद हो गए हैं। इस मामले में पीड़िता की तरफ से शामली सदर कोतवाली में तहरीर दी गई है।
वहीं सीओ सिटी ने बताया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।