जनवाणी संवाददाता |
रायपुर सादात: थाना क्षेत्र के ग्राम ग्राम कोटकादर में अपने एक रिश्तेदार के यहां अर्जुन पुत्र मुन्नू उम्र 25 वर्ष निवासी नगीना आया था। शाम को अर्जुन अपने रिश्तेदार मोनू पुत्र रामपाल सैनी को साथ लेकर दोनों रायपुर सादात आए थे। समझा जाता है|
दोनों युवकों ने शराब का सेवन किया था उसके बाद दोनों अपनी बाइक से ग्राम कोटकादर जा रहे थे। बाइक को अर्जुन चला रहा था, जैसे ही वह ग्राम कोटकादर के निकट पहुंचे तो सामने से आ रही कार से जा टकराए।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है अर्जुन ने गलत दिशा में बाइक ले जाकर कार से भिड़ा दी। कार व बाइक की टक्कर में अर्जुन तथा मोनू गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद कार चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में दोनों घायलों को सीएचसी नगीना पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने अर्जुन को मृत घोषित कर दिया।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे