Thursday, April 17, 2025
- Advertisement -

वीआईपी रोड पर बाइक सवार युवकों ने की फायरिंग, मचा हड़कंप

  • पुलिस ने आरोपियों को लिया हिरासत में

जनवाणी संवाददाता |

मवाना: नगर की वीआईपी रोड पर तहसील दिवस के दौरान तहसील गेट के समीप गोली चलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने तीन युवकों हिरासत में थाने ले आई। घटना की जानकारी के बाद एसपी देहात कमलेश बहादुर मौके पर पहुंचे और पुलिस को जरूरी दिशा निर्देश दिया।

जानकारी के अनुसार नगर की वीआईपी रोड पर थाना भगवानपुर के गांव मानपुर निवासी कल्लू पुत्र जितेंद्र स्पलेंडर बाईक यूपी 14एआर 3984 पर सवार होकर तहसील में मुचलका पाबंद कराने जा रहा था।

तहसील गेट के पास उक्त बाइक सवार को तीन से चार युवकों ने रोककर अभद्र व्यवहार करने लगे युवक के विरोध करने पर बाइक सवार लोगों ने पथराव के साथ बाइक में तोड़फोड़ करते हुए फायरिंग की।

गनीमत रही कि फायरिंग में युवक की जान बच गई। पीड़ित ने बताया की वे दलित समाज के रहने वाले हैं उनकी गांव के ही अन्य बिरादरी के लोगों से पुरानी रंजिश चली आ रही है।

27

तहसील समाधान दिवस में अपने के समय अपनी मुचलका पाबंद की तारीख कर वापस लौट रहा था तो गेट से सौ मीटर की दूरी स्थित जूनियर हाई स्कूल के सामने पहुंचे तभी गांव के ही तीन से चार लोग आए तथा फायरिंग कर दी जिसमें युवक बाल बाल बच गया।

28

फायरिंग की घटना के बाद तहसील रोड़ पर हड़कंप की स्थिति व्याप्त हो गई‌। जिसके बाद थाना भावनपुर क्षेत्र के दारोगा दिलीप कुमार और मवाना थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से दो युवकों को हिरासत में ले लिया। पीड़ित ने बताया गांव के ही लोगों से उनका सालों से विवाद चल आ रहा है जिसके बाद आज ये घटना हुई है वहीं पुलिस पूरे मामले की गहराई से छानबीन में जुटी हुई है।

आपसी रंजिश का है मामला

पुलिस क्षेत्राधिकारी मवाना आशीष शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों में काफी समय से विवाद चला आ रहा है। दोनों पक्ष पाबंद की तारीख पर आए थे। गोली चलाने वाले युवकों को हिरासत में ले लिया गया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Gold- Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, जानें आज के ताजा रेट

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Meerut News: डॉ स्वाति सिंह की पुस्तक इल्यूजन एन इनर डिस्कवरी का लोकार्पण

जनवाणी ब्यूरो | मेरठ: अखिल भारतीय उत्कर्ष साहित्य मंच के...

Tech Tips: अब UPI सिर्फ ट्रांजैक्शन का नहीं, कमाई का भी जरिया! घर बैठे कमाएं पैसा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

West Bengal: मुर्शिदाबाद हिंसा की जांच तेज, स्पेशल टीम गठित, NCW की टीम पीड़ितों से करेगी मुलाकात

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img