Sunday, September 24, 2023
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurएसबीबीए जी टीम व शिवालिक वाटर पार्क इलेवन के बीच खेला गया...

एसबीबीए जी टीम व शिवालिक वाटर पार्क इलेवन के बीच खेला गया मुकाबला

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर:  डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित अंडर–12 कलर ड्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट में एसबीबीए जी टीम व शिवालिक वाटर पार्क इलेवन के बीच मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एसबीबीए की टीम 18 ओवर में 87 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

अर्णव कौशिक ने 30 व हर्ष ने 20 रन बनाए। शिवालिक वाटर पार्क Xl की और से नैतिक ने 3 व अंश धीमान ने 2 विकेट लिए। 88 रनो के लक्ष्य पीछा करने उतरी शिवालिक वाटर पार्क Xl की टीम ने 9.3 ओवर मैं 1 विकेट गवाकर 90 रन बनाते हुए 9 विकेट से मैच जीत लिया।

शुभ ने 54 रन नाबाद व हर्षित ने 19 रनो का योगदान दिया। एसबीबीए टीम G की और से जुनैद ने 1 विकेट लिया । इस मैच का मैन ऑफ द मैच शुभ इश्पुजनी को चुना गया ।

आयोजन में सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमर गुप्ता जी , कोषाध्यक्ष साजिद उमर , सत्यम शर्मा , पुण्य गर्ग , राजकुमार राजू , सैयद मशकूर , पाली कालरा , परविंदर सिंह , राजीव गोयल (टप्पू), रणधीर कपूर , भावना तोमर , विनय कुमार , सचिन सैनी , प्रिंस पटेल , अर्जुन चौहान, अर्जुन सिंह , राजशेखर , रवीश राठी , शोएब , मुजीब आदि का सहयोग रहा।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments