- बदमाशों ने बाइकों के संबंध में पुलिस को दिए अहम सुराग
जनवाणी संवाददाता |
थानाभवन/शामली: पुलिस अधीक्षक के आदेश पर चलाए जा रहे अभियान में कोतवाली शामली और थानाभवन पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की दो बाइकें बरामद की है। बदमाशों ने पूछताछ में कई अहम जानकारी भी पुलिस को दी है जिस पर पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है।
मंगलवार को वाहन चेकिंग के दौरान शामली कोतवाली और थानाभवन पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चोरी के वाहनों को बरामद करने में सफलता पाई है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली शामली एवं थाना थानाभवन पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम दीपक उर्फ वदी पुत्र कमल सिंह निवासी गांव खेडी करमू शामली और शहाद पुत्र शाहिद निवासी मोहल्ला सफीपुर पट्टी बुढ़ाना बताए हैं। थाना थानाभवन पर गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि बरामद चोरी की बाइक उसने दिल्ली से चोरी की गई थी।
जिसके संबंध में जानकारी की जा रही है। वहीं दूसरे बाइक साहिबाबाद जिला गाजियाबाद से चोरी की गई थी। बदमाशों ने पुलिस को बहुत सी अहम जानकारी भी दी है जिस पर पुलिस कार्रवाई शुरू कर दी है। जल्द ही वाहन चोरी का बड़ा गैंग पुलिस गिरफ्त में होने का दावा किया जा रहा है।