जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद: शनिवार को आर्य समाज के विभिन्न संस्थानों की ओर से महर्षि दयानंद सरस्वती का 198 वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान शोभायात्रा निकाली गई, जो रेलवे स्टेशन से चौक बाजार, पुरानी तहसील आदि नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए आर्य कन्या इंटर कॉलेज में जाकर संपन्न हुई। इस दौरान तीनों कॉलेजों के छात्र—छात्राओं ने बढ़—चढ़कर प्रतिभाग किया।
इसके बाद आर्य कन्या इंटर कॉलेज नजीबाबाद में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरस्वती विद्या मंदिर किरतपुर के प्रबंधक विजय कुमार आर्य ने की तथा संचालन संतोष बाला आर्य ने किया।
इस कार्यक्रम के आयोजक आर्य कन्या इंटर कॉलेज नजीबाबाद के प्रशासक चौधरी हेमेंद्र सिंह ने कहा कि महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती ने जीवन पर्यंत कुरीतियों के विरुद्ध आंदोलन चलाया।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे