Friday, May 23, 2025
- Advertisement -

आखिरी दिन भाजपा और गठबंधन प्रत्याशियों ने जमा किए परचा

जनवाणी संवाददाता |

शामली: जनपद के 10 नगर निकाय चुनाव में नामांकन जमा करने की प्रक्रिया सोमवार को अपराहन 3:00 बजे संपन्न हो गई नामांकन के अंतिम दिन भाजपा और गठबंधन के अलावा अन्य दलों तथा निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने पर्चे जमा किए।

सोमवार को पूर्वान्ह 11:00 जनपद की 3:00 तहसील मुख्यालय पर नामांकन जमा करने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई शामली तहसील में नगर पालिका परिषद शामली से भाजपा प्रत्याशी अरविंद संगल के अलावा बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी धर्मवीर निर्वाह तथा निर्दलीय प्रत्याशी राशिद पहलवान ने अपने अपने नामांकन पत्र जमा किए।

32 11

नगर पंचायत थानाभवन से भाजपा प्रत्याशी अंजली शर्मा, नगर पंचायत बनत से बबली कुमारी, नगर पंचायत जलालाबाद से बबली कश्यप तथा नगर पंचायत एलम से सुमन देवी ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।

इसके अलावा नगर पंचायत एलम से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में निवर्तमान चेयरमैन डॉक्टर दीपा पवार ने भी अपना नामांकन पत्र जमा किया। दूसरी ओर कैराना तहसील में नगर पालिका परिषद कांधला से भाजपा प्रत्याशी नरेश सैनी व समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नजमुल इस्लाम ने अपने अपने परिचय जमा किए।

34 9

इधर, ऊन तहसील में नगर पंचायत झिंझाना से भाजपा प्रत्याशी सुरेश पाल कश्यप तथा गढ़ीपुख़्ता से नरेश कुमार सैनी और नगर पंचायत ऊन से भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्र चिकारा और राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी अशोक चौधरी ने अपने- अपने नामांकन पत्र जमा किए।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: शेरकोट में महिला की मौत: पति पर हत्या का आरोप

जनवाणी संवाददाता |शेरकोट: गांव मंघोरा में एक महिला की...

Bijnor News: महिला अस्पताल में बच्चा बेचने के प्रकरण में जांच को पहुंचे सीएमओ

जनवाणी संवाददाता |नजीबाबाद: नजीबाबाद के महिला चिकित्सालय में नवजात...
spot_imgspot_img