जनवाणी संवाददाता |
थानाभवन: आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने थानाभवन विधानसभा प्रत्याशी राकेश सैनी के समर्थन में क्षेत्र विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर कस्बे में रोड शो निकाला। इस दौरान जगह-जगह स्वागत किया गया।
शुक्रवार आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने थानाभवन विधान सभा सीट से आसपा प्रत्याशी राकेश सैनी के समर्थन में जलालाबाद, थानाभवन और क्षेत्र में जनसंपर्क कर प्रचार किया।
दौरान पार्टी प्रत्याशी और पदाधिकारियों ने चंद्रशेखर का जोरदार स्वागत किया। चन्द्रशेखर आजाद का क्षेत्र के ग्राम भनेड़ा उद्दा, मानकपुर, पलठेडी, कच्ची गढ़ी, हथछोया, बाबरी आदि में पार्टी प्रत्याशी के लिए जनंसपर्क किया।
इस कि प्रदेश में योगी सरकार में महगांई चरम युवा बेरोजगार है। भाजपा जनता को हिन्दू-मुस्लिम को बांटने की राजनीति कर रही है। दलित, पिछड़े, शोषित समाज के लिए संघर्ष हमेशा जारी रहेगा।
आसपा राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य नीटू गौतम, अक्षय कुमार, राजेश सैनी, जगमाल सैनी, राजकुमार सैनी, जॉनी सैनी, भीम आर्मी से अनुज भारती, अंजुल कुमार, आत्माराम सैनी, चैयरमैन जय सिंह सैनी, धर्म सिंह सैनी आदि उपस्थि रहे।