Tuesday, January 21, 2025
- Advertisement -

भाजपा संगठन ने विधायक पूरन सिंह को थमाया कारण बताओ

  • विधानसभा में टेण्डर घोटाले पर नियम 58 में कार्य स्थगन प्रस्ताव लगाने का आरोप
  • पहले भी मिल चुका है कारण बताओ नोटिस
  • विधानसभा क्षेत्र की समस्या विधानसभा में उठाना पड़ा भारी

जनवाणी ब्यूरो |

देहरादून: विधानसभा के अपनी ही सरकार के खिलाफ सवाल लगाना विधायक पूरन सिंह फत्र्याल को भारी पड़ रहा है। संगठन ने विधानसभा में अपने विधानसभा क्षेत्र के हुए पीडब्ल्यूडी में टेण्डर घोटाले को लेकर नियम 58 में कार्य स्थगन प्रस्ताव लाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा कि विधायक पूरन सिंह फत्र्याल समय-समय पर सरकार एवं संगठन के विरूद्व ऐसे वक्तव्य समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया में दिए जा रहे है, जिससे सरकार एवं संगठन कि छवि धूमिल होे रही हैं। साथ ही साथ आपने सरकार का विधायक होने पर भी विधानसभा में नियम- 58 के तहत कार्यस्थगन का प्रस्ताव लाया गया है। आपका यह व्यवहार अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।

उक्त विषयों को प्रदेश अध्यक्ष ने संज्ञान लिया व उनके निर्देश पर आपके उपरोक्त कृत्य के कारण क्यों ना आपके विरूद्व पार्टी संविधान की धारा 25-(घ) पार्टी के वाद को मीडिया के समक्ष ले जाना तथा धारा 25 (च) पार्टी कि प्रतिष्ठा को कम करने के उदेश्य से कार्य करना के अंतर्गत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाय।

इस संबध में स्पष्टीकरण नोटिस प्राप्ति के सात दिनों के अन्दर प्रदेश अध्यक्ष भाजपा अथवा अधोहस्ताक्षरी को प्रेषित करें। यदि उपरोक्त अवधि में आपका स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं हुआ तो यह माना जायेगा की आपको इस विषय में कुछ नहीं कहना है। संतोषजनक उत्तर प्राप्त ना होने की स्थिति में आपके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आईएएस ऋषिकेश भास्कर यशोद ने मेरठ आयुक्त का पदभार संभाला

जनवाणी संवाददाता | नई दिल्ली: आज सोमवार को 2006 बैच...

काल को कोई जीत नहीं सकता

किसी कवि ने समय के बारे में क्या खूब...

अंतरात्मा की आवाज अनसुनी न करें

संजय कुमार सुमन क्या हम उपजाऊ मिट्टी के जैसे बनना...

अपनी बुराइयां

एक महात्मा बहुत ज्ञानी और अंतमुर्खी थे। अपनी साधना...
spot_imgspot_img