- कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में 6 माह से चल रहे आंदोलन के समर्थन में उतरे किसान
जनवाणी संवाददाता |
चांदपुर: कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में चल रहे किसानों के धरना प्रदर्शन को 6 माह पूरे होने पर भाकियू कार्यकर्ताओं द्वारा काले झंडे लेकर दर्जनों गांवों में प्रदर्शन किया गया । इस दौरान किसान नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री का पुतला फूंक कर कृषि कानूनों पर विरोध जताया गया।
केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में किसान संगठन दिल्ली में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं । किसानों के धरना प्रदर्शन को 6 माह बीतने पर बुधवार को किसान नेताओं के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं द्वारा काला दिवस मनाया गया।
भाकियू कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के दर्जनों गांवों में हाथ में काले झंडे लेकर सांकेतिक प्रदर्शन किया । इतना ही नहीं घरों पर काले झंडे भी लगाये गये। भारतीय किसान यूनियन नेताओं द्वारा जलीलपुर के निकटवर्ती गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंककर कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध जताया गया।
भाकियू नेताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री से किसानों की मांगो को मानकर कृषि कानूनों को वापस लेकर आंदोलन समाप्त कराने की अपील भी की। किसानों नेताओं ने कहा कि यदि सरकार ने किसानों की बात अभी भी नहीं मानी तो कोरोना संक्रमण समाप्त होने के बाद किसान आंदोलन में तेजी लाएंगे।
भाकियू कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्र के ग्राम नारनौर, दत्तियाना, रावटी, बेगमपुर, अज्जू नंगली, अकबरपुर सिमली, अहरौला, कौशल्या, रुस्तमपुर, हिरना खेड़ी , ककराला , सक्तालपुर , अज्जू नगली सहित 2 दर्जन से अधिक गांवों में काले झंडे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन में भाकियू के लुधियाना सिंह, रामपाल सिंह, शीशपाल सिंह ,रोहिताश सिंह , रामफल सिंह , वरुण गुर्जर , कैलाश सिंह , वेदपाल सिंह , विजय सिंह, नरेंद्र सिंह, योगेंद्रपाल सिंह,कल्याण सिंह , रामलाल सिंह , उदय राज सिंह , अरुण कुमार , सोमपाल , हरिराज सिंह, रोहिताश सिंह आदि शामिल रहे ।