जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद: थाना कोतवाली नजीबाबाद पुलिस ने तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनका चालान6 कर दिया।
बुधवार को थाना कोतवाली नजीबाबाद की ओर से बताया गया कि मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक राजीव कुमार शर्मा ने देव पैट्रोल पंप जलालाबाद बाइपास के समीप से थाना नजीबाबाद पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 223 / 2021 धारा 323/308/504/506 भारतीय दंड विधान के वांछित अभियुक्तों शमीम वग अजीम उर्फ नाजिम पुत्रगण मौहम्मद यासीन निवासी करमस खेड़ी तथा सलमान पुत्र इरशाद निवासी ग्राम करमसखेडी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने गिरफ्तार वांछित अपराधियों का चालान कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। उक्त आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक राजीव कुमार शर्मा के साथ ही कांस्टेबिल मनोज कुमार तथा कांस्टेबिल सुरजीत चौहान शामिल रहे।