- तीनों कृषि विधेयकों को वापस लेने सहित उठाई अनेक मांगें
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: भााकियू जनशक्ति ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए तीनों कृषि अध्यादेशों को वापस करने सहित अनेक मांगें रखीं। इस दौरान प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा गया।
सोमवार को भाकियू जनशक्ति जिलाध्यक्ष डा. नरपाल सिंह कार्यकर्ताओं के साथ कलक्ट्रेट पहुंचे और धरना देकर बैठ गए। किसानों ने मांगें रखते हुए कहा कि तीनों कृषि अध्यादेशों को वापस लिया जाए। समस्त गन्ना भुगतान ब्याज सहित शीघ्र दिया जाए।
बिजली बकायेदार किसानों को अनाधिकृत उत्पीड़न न किया जाए। किसानों पर बैंकों का संपूर्ण कर्जा माफ किया जाए। किसानों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाए। इस दौरान प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष डा. नरपाल सिंह, अलताफ अहमद, कुलदीप कुमार, विशेष राजपूत, नीरज त्यागी, तौसीफ, सुम्मेर सिंह, पुष्पेद्र प्रधान सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।