- वक्ताओं ने महिलाओं को सुरक्षा, स्वच्छता व अधिकारों के प्रति किया जागरूक
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्वामी विवेकानंद जयंतीपर युवा दिवस पखवाड़े के अंतर्गत वर्धमान कॉलेज बिजनौर में महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण को लेकर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया।जिसमें वक्ताओं ने महिला सुरक्षा से जुड़े अत्यंत संवेदनशील विषय को ध्यान में रखते हुए सभी छात्राओं को सेनेटरी पैड के उपयोग के बारे में बताया तथा सभी छात्राओं को सेनेटरी पैड वितरित किए।
अभाविप कार्यकर्ताओं ने 12 जनवरी स्वामी विवेकानंदजयंती को राष्ट्रीय कार्यक्रम के रूप में मनाया। अभाविप इस दिवस को प्रत्येक वर्ष एक सप्ताह युवा पखवाड़े के रूप में मनाता है। इसके निमित्त सोमवार को वर्धमान कॉलेज बिजनौर में जिला प्रमुख जूहीअग्रवाल की अध्यक्षता व अंजली चौधरी के संचालन में कार्यक्रम संपन्न हुई।
अभाविप की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मित्रवंदा ने सभी छात्राओं स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को अपने जीवन मेंउतारने का आह्वान किया। जिला प्रमुख जूही अग्रवाल ने छात्राओं सेमहिला सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर वार्ता की। उन्होंने कहा कि21वीं सदी में महिला अपनी सुरक्षा, स्वच्छता एवं अधिकारों को लेकरअनभिज्ञ है।
इस आधुनिक युग में महिला को अपने अधिकारों एवंअपनी सुरक्षा एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए। जूही अग्रवाल ने सेनेटरी पैड के उपयोग के बारे में बताया। कार्यक्रम मेंअंजली चौधरी, आयुषी, मनीषा तोमर, सलोनी, तनु अग्रवाल आदि छात्राएं रही।