- Advertisement -
-
रालोद विधायक की माता का गत 23 जुलाई को गया था निधन
जनवाणी संवाददाता |
शामली: थानाभवन से रालोद विधायक अशरफ अली की माता के निधन के बाद परिवार को सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है। शनिवार को भी भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत रालोद विधायक की माता के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने जलालाबाद स्थित उनके किला आवास पर पहुंचे।
शनिवार को भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत और स्याना के पूर्व विधायक दिलनवाज खान ने थानाभवन विधायक अशरफ अली खान के आवास पर पहुंचकर उनकी माता के निधन पर शोक प्रकट करते हुए परिवार को सांत्वना दी। थानाभवन विधायक अशरफ अली खां की माता फिरासत जहां बेगम का गत 23 जुलाई को बीमारी के चलते निधन हो गया था।
इस मौके पर भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि दुख की इस घडी में हम अशरफ अली खान के परिवार के साथ हैं। जब परिवार का कोई बड़ा और जिम्मेदार दुनिया से चला जाता है तो बड़ा दुखदाई होता है। जबत् ाक बड़ों का आशीर्वाद बना रहता है तो सब कुछ सरल दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को मां से विशेष लगाव रहता है। अशरफ अली खां की माता के निधन पर हम उनके दुख को समझ सकते हंै। इस मौके पर स्याना के पूर्व विधायक दिलनवाज खां ने दुख व्यक्त किया।
इस मौके पर रालोद के क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र चेयरमैन, सहारनपुर जिलाध्यक्ष राव कैसर सलीम, ऋषिराज राझड, चौधरी धीरसिंह एडवोकेट, शाहबुद्दीन, चौधरी अनवार, वसीउल्लाह खान, साकिब अली खान, मास्टर ओमपाल सिंह, चौधरी वीरेंद्र सिंह लाटियान, रघुवंशी अभिनव बालियान, दिनेश शर्मा आदि मौजूद रहे।
- Advertisement -