जनवाणी संवाददाता |
अमीनगर सराय: बिजली विभाग के आवारा भाई जनता द्वारा किसानों पर फर्जी मुकदमे दर्ज कराए जाने के विरोध में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन ने सिंघावली अहीर थाने पर धरना प्रदर्शन किया। वह क्यों नेताओं ने धरने को संबोधित करते हुए आरोप लगाए कि गांव कमाला के किसानों पर अवर अभियंता के द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा अभिलेख फाड़ने के फर्जी मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। धरने पर थाना प्रभारी मगनवीर सिंह गिल ने किसानों को आश्वासन दिया कि किसी का उत्पीड़न नहीं किया जाएगा।