Wednesday, June 26, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutसड़क पर धांय-धांय, पुलिस खामोश

सड़क पर धांय-धांय, पुलिस खामोश

- Advertisement -
  • पीएल शर्मा रोड पर शस्त्र विक्रेताओं की तरफ से दिन भर होती है टेस्ट फायरिंग

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: अगर आप पीएल शर्मा रोड से गुजर रहे हैं और अचानक आपको पाकिस्तान के खैबर दर्रे में होने वाली रोजमर्रा की फायरिंग जैसी आवाज कानों में आने लगे तो घबराएं न, यहां कोई आतंकी वारदात नहीं हो रही है। ये तो शस्त्र विक्रेताओं की चल रही मठाधीशी है जो दिन भर गैर कानूनी तरीके से टेस्ट फायरिंग को अंजाम देते है। हैरानी की बात यह है कि पुलिस और प्रशासन की नाक के नीचे नियम कानूनों की धज्जियां उड़ाई जा रही है और अधिकारी पूरी तरह से खामोश हैं।

पीएल शर्मा रोड पर शस्त्र विके्रताआें की मंडी है और लगभग हर दुकान पर ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है। इन दुकानों के कर्मचारी या तो सड़क पर खड़े होकर या फिर छतों पर खड़े होकर हथियार और कारतूस की टेस्टिंग में लगे रहते हैं। इस रोड के दोनों तरफ रहने वाले वाशिंदों के लिये यह रुटीन वर्क हो गया है, लेकिन जो लोग इससे अनजान है उनके मन में दहशत बैठी रहती है।

20 13

हैरानी की बात यह है कारतूसों के अवैध कारोबार की जांच इस वक्त आगरा जीआरपी कर रही है और पीएल शर्मा रोड के दुकानदार उनके रडार पर है इसके बावजूद डमी हथियारों और कारतूसों की टेस्ट फायरिंग को लेकर अधिकारियों की खामोशी तमाम सवाल खड़े करती है। इसके पीछे कारण यह है इस रोड के शस्त्र बाजार में एयर गन के नाम पर डमी हथियारों की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है।

सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहे हैं और इसका संज्ञान अधिकारियों को है, इसके बाद भी खामोशी इन शस्त्र व्यापारियों के हौसलों को बढ़ावा दे रही है। पीएल शर्मा रोड पर टेस्ट फायरिंग को लेकर व्यापारी भी दबी जुबान से विरोध करते हैं जब बात व्यापार संघ तक आती है तो व्यापारी हित का वास्ता देकर इस तरह की फायर टेस्टिंग से मुंह मोड़ लिया जाता है। व्यापारी नेता भले कुछ न कहें, लेकिन लोगों के मन में यह दहशत हमेशा रहती है कि टेस्ट फायर कभी की जान का दुश्मन न बन जाए।

क्या कहता है कानून?

एयर गन की आड़ में लोग आंखों में धूल झोंकने में लगे हुए हैं। एयर गन में .177 का छर्रा बिना धुंये के निकलता है और केवल यही कानूनी रुप से मान्य है। इसकी आड़ में बड़े बड़े कारतूस भी टेस्ट किये जा रहे हैं। बिना लाइसेंस के इस बोर के हथियार और कारतूस रखना या बेचना प्रतिबंधित है।

कानून का उल्लंघन

डमी हथियारों की बिक्री के नाम पर कानून का जमकर उल्लंघन किया जा रहा है। नये आर्म्स एक्ट में डमी हथियार या डमी कारतूस की बिक्री बिना लाइसेंस के करना अवैध है लेकिन पीएल शर्मा की दुकानों में इस तरह के हथियार भरे पड़े हैं। सोशल मीडिया पर भी इस तरह के डमी हथियारों से भरा पड़ा है।

इन हथियारों के बारे में आर्म्स एक्ट में विस्तृत जानकारियां दी गई है तथा लाइसेंस की अनिवार्यता दी गई है लेकिन पुराने कानून की आड़ में इन हथियारों और कारतूसों की अवैध रुप से बिक्री जा रही है। इसके पीछे एक कारण यह भी माना जा रहा है कि नये आर्म्स एक्ट के बारे में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने ज्यादा अवलोकन नहीं किया है।

सोशल मीडिया बना वाहक

डमी हथियारों को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम वीडिया वायरल हो चुके हैं जो असली और डमी हथियारोें को लेकर तमाम दावे करते हुए दिख रहे हैं। इन वीडियो में एक हाथ में असली और दूसरे हाथ में डमी हथियार की फोटो भी तेजी से वायरल हो रही है। हैरानी की बात यह है कि पुलिस की नाक के नीचे यह धंधा चल रहा है और कानून के रखवालों को इसकी फिक्र तक नहीं है।

हर्ष फायरिंग पर सख्ती टेस्ट फायरिंग पर मौज

शादी विवाह के मौकों पर होने वाली हर्ष फायरिंग पर अदालतों से लेकर पुलिस सख्त है। अगर कोई हर्ष फायरिंग करते पकड़ा जाता है तो प्रशासन उसका लाइसेंस निरस्त कर कानूनी कार्रवाई करने में पीछे नहीं हटता है। यही नहीं गृहमंत्रालय भी हर्ष फायरिंग करने के दोषियों के लिये दो साल की सजा और एक लाख रुपये तक के जुर्माने का प्राविधान किया जा रहा है जबकि टेस्ट फायरिंग को लेकर सब खामोश हैं।

सड़क पर टेस्ट फायरिंग करना आर्म्स एक्ट के खिलाफ है और अगर कोई शस्त्र विक्रेता ऐसा करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दुकान तक सील करा देंगे।

22 9

कोई भी इस बाबत लिखित में साक्ष्य सहित शिकायत करे इस पर सख्त कार्रवाई होगी।
-अमित भट्ट, सिटी मजिस्ट्रेट

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments