जनवाणी संवाददाता |
भागूवाला: भागूवाला क्षेत्र के ग्राम सभा प्रीतम गढ़ उर्फ मिजार्पुर में प्रबंधक प्रमोद पवार ने तपराज सिंह देशवाल के द्वारा स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को निशुल्क शिक्षा व ड्रेस वितरण की। साथ ही शिक्षक शिक्षिकाओं को बताया कि जितने आप कक्षा में बच्चे पढ़ाते हो यह आपके शिक्षक होने का गौरव पूर्ण तब होता है।
जिस समय आपके द्वारा पढ़ाए गए छात्र छात्राओं में से कोई भी बच्चा कामयाबी के शिखर तक पहुंचे तब आप जितने गौरव वित्त होते हो वहीं शिक्षक का आनंद है। वही फल है और वही तपस्या है।
पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पाठशाला में उपस्थित चौधरी इसम सिंह, अरविंद कुमार, राजेंद्र सिंह, मास्टर रमेश सिंह, जितेंद्र सिंह, प्रधानाध्यापक मीनाक्षी शर्मा, प्रीतम सिंह राठी तथा कनाडा से आए मेहमान मिस्टर प्रदीप कुमार की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया।