Friday, December 27, 2024
- Advertisement -

रिश्तों का खून: एक हजार के लिए कर दी चाची की हत्या

जनवाणी संवाददाता |

कैराना: एक दिन पहले गांव बुच्चाखेडी में महिला बाला की चाकुओं से गोदकर हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मृतका के जेठ के दो बेटों ने महज एक हजार रूपए के लिए अपनी चाची का कत्ल किया था।

मंगलवार की रात में गांव बुच्चाखेडी में 40 वर्षीय महिला बाला देवी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही, पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने सीओ अमरदीप मौर्य के नेतृत्व में हत्याकांड के खुलासे के लिए कई टीमों का गठन किया था।

मृतका के पति रामपाल ने अपने बड़े भाई रामकिशन के बेटों बालिस्टर व धरमू पर हत्या का शक जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया। बुधवार को पुलिस ने महिला की हत्या के मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला ए कत्ल चाकू बरामद किया।

एसपी अभिषेक ने गिरफ्तार बालिस्टर के हवाले से बताया कि बाला देवी उनकी सगी चाची थी। करीब एक माह पहले उन्होंने अपनी चाची बाला को 5 हजार रुपये उधार दिए थे। कई दिन गुजर जाने के बाद उन्होंने अपनी चाची से अपने 5 हजार रुपये वापस मांगे तो चाची ने 4 दिन पहले मेरी पत्नी संगीता को 3500 रुपये वापस कर दिए थे, लेकिन उसने इस राशि को 4500 रुपये बताया था।

जब पत्नी से पैसे मांगे तो उसने मुझे 3500 रुपये ही दिए। जब पत्नी से कहा कि चाची तो 4500 रुपये देना बता रही हैं, 1000 तुमने कहां गायब कर दिए। तो, इसी बात को लेकर उसका अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हो गया था।

इसके बाद चाची को घर बुलाकर केवल 3500 रुपये देने की बात कही तो चाची बाला ने हम दोनों भाइयों को काफी बुरा भला कहते हुए सबके सामने बहुत बेइज्जती कर दी थी। इसलिए चाची की हत्या की साजिश रची थी।घटना वाली रात को उनका चाचा रामपाल व चचेरा भाई मोहित बुढाना चले गए थे।

इसी बीच आधी रात के बाद चाची के घर पर चाची बाला देवी को दोनों भाईयों ने पकड़कर उसके ऊपर चाकू से कई वार कर दिए। कुछ देर बाद जब उनको पूरा यकीन हो गया कि चाची मर चुकी हैं तो वह मौके से भाग गए। उन्होंने जल्दबाजी में चाकू चाची के घर के पीछे खाली जगह में पड़े गोबर के पास बिटोडे के पास ही झाड़ी में छिपाकर रख दिया था।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, AIIMS में ली अंतिम सांस

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का...

किसानों ने किया बड़ा ऐलान, 30 दिसंबर को पंजाब बंद का आह्वान

आपातकालीन सेवाएं रहेंगी जारी, किसानों ने युवाओं से...

पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया रहा हावी, तीसरा सेशन भारत ने किया अपने नाम

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट...

कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी में रार, सीएम आतिशी ने दी 24 घंटे की अल्टीमेटम

जनवाणी संवाददाता | नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को...

एमआईईटी पब्लिक स्कूल की अध्यापिका उर्वशी निषाद ने किया स्कूल का नाम रोशन

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: गीत, संगीत और रंग-बिरंगी लाइटों के...
spot_imgspot_img