Wednesday, January 8, 2025
- Advertisement -

बोर्ड एग्जाम को न बनाएं हौव्वा

Profile 3


यह मौसम एग्जामिनेशन मौसम है। बस बोर्ड शुरू होने में कुछ ही समय बाकी है। इस मौसम का लुत्फ सबको उठाना पड़ता है। कुछ ने पहले उठाया, कुछ उठा रहे हैं, कुछ कुछ सालों के बाद उठाएंगे। जब मजा उठाना ही है तो गुमसुम क्यों रहो। थोड़ी मौज मस्ती, बाकी लगन से पढ़ाई, बस दे डालो बोर्ड एग्जाम। इसको हौव्वा न मानो, न ही माता पिता को चाहिए कि वे बच्चों को बोर्ड का डर देते रहें। बस इतना ध्यान रखें कि बच्चे पूरी मस्ती में न रहें, दिन भर में 6 से 8 घंटे मन लगाकर पढ़ लें।

सही डाइट का चुनाव करें: बच्चों और माता पिता को चाहिए कि पढ़ने वाले बच्चों के खानपान पर विशेष ध्यान दें। बच्चों का चुनाव खाने के प्रति गलत हो तो उन्हें समझाएं कि इनसे सेहत पर प्रभाव पड़ सकता है। नींद आ सकती है, शरीर सुस्त बन सकता है। बच्चों को फ्रेश फ्रूट्स और वेजीटेबल्स दें, ताकि उन्हें पूरी ऊर्जा मिल सके क्योंकि फ्रूट्स और सब्जियां आसानी से पच जाती हैं। शरीर हल्का महसूस करता है। मन एकाग्र रहता है। ज्यादा स्पाइसी और फ्राइड खाना बच्चों में आलस्य भरता है। चाकलेट, चाय, काफी, साफ्ट ड्रिंक्स का सेवन न करें। सब्जियों का सूप और फ्रेश फ्रूट जूस ले सकते हैं।

दु:खी दोस्तों से दूरी रखें: कुछ दोस्त ऐसे होते हैं जो हमेशा अपना रोना रोते रहते हैं कि मुझे यह नहीं आता, मैंने यह याद नहीं किया, अभी मेरा सारा सलेबस रहता है। मैं क्या करूं। ऐसे दोस्तों से दूरी बना कर रखें। वे स्वयं भी तनाव में रहते हैं और दूसरों को भी तनाव देते हैं। ऐसे दोस्तों के फोन अटैंड न करें, कभी करना भी पड़े तो हल्की फुल्की बातें कर फोन जल्दी समाप्त करें। यह समय पढ़ने का है न कि औरों की तनाव भरी बातें सुनने का।

नजर अंदाज न करें आंखों को: एग्जाम डेज में आंखों से बहुत काम लेना होता है क्योंकि बुक्स पढ़ते समय, लिखते समय आंखों पर स्ट्रेन रहता है पर ध्यान दें कि जब भी आंखों में तनाव महसूस हो या थकान हो, ऐसे में आंखों को आराम दें। कुछ समय आंखें बंद कर आराम करें, आंखों पर गुलाब जल से भीगे रूई के फाहे रखें, खीरे के गोल टुकड़े आंखों पर रखें। पढ़ते समय रोशनी का ध्यान रखें। मेज कुर्सी पर बैठ कर पढें़, लेटकर न पढ़ें। स्लीपिंग पोस्चर में पढ़ने से आंखों पर कुप्रभाव पड़ता है। सही पोस्चर में बैठ कर पढ़ें।

नींद पूरी लें: अभी सलेबस पूरा नहीं हुआ तो रात भर पढ़ते रहें, ऐसा कभी न करें क्योंकि ऐसा करने से आप बीमार पड़ सकते हैं। एग्जाम के लिए जितना पढ़ना जरूरी है, उतना स्वस्थ रहने के लिए सोना भी जरूरी है। नींद से समझौता बिलकुल न करें। कुछ बच्चे रात्रि देर तक पढ़ते हैं। उन्हें सुबह कुछ देर से उठना चाहिए। 6 घंटे की नींद कम से कम लें। यदि आप जल्दी सो जाते हैं तो प्रात: जल्दी जाग कर पढ़ सकते हैं और दिन में 1 घंटा आराम कर लें। कई बार रात्रि देर तक पढ़ने के बाद आसानी से नींद नहीं आती। दिमाग पढ़ाई में उलझा रहता है। ऐसे में आप अपनी बुक्स संभालें। थोड़ा कमरे में टहलें, भगवान को याद करें, पानी पिएं, टायलेट जाएं फिर आकर सोएं। नींद आसानी से आ जाएगी।

आउटडोर गेम्स में भाग लें: घर में कई बार लगातार पढ़ते-पढ़ते बच्चा बोर हो जाता है। ऐसे में बोरियत दूर करने के लिए मोहल्ले के मित्र के साथ थोड़ा बैडमिंटन, क्रिकेट खेल लें ताकि दिमाग फ्रेश हो जाए। पास के पार्क में एक दो चक्कर लगा कर प्रकृति का आनन्द लेकर फ्रेश हो सकते हैं। बीच में थोड़ा मन पसन्द टीवी एकाध घंटा देख सकते हैं। अपनी बालकनी में खड़े होकर पक्षियों की चहल कदमी सुन सकते हैं। इन सब कामों से आप अपने को तरोताजा कर सकते हैं।

पॉजिटिव सोच रखें: पॉजिटिव सोचें, मैं तो इतना कोर्स आज आसानी से कर सकता हंू। अपनी अच्छी बातों को ध्यान में रखें। अपने अच्छे काम ध्यान में रखें। इन सबसे मूड भी अच्छा रहेगा और पढ़ाई भी होगी।

एग्जाम को बर्डन न समझें: बोर्ड एग्जाम को एक नॉर्मल तरह से लें। स्कूल में भी आप एग्जाम तो देते हैं। बस अंतर इतना है कि दूसरे स्कूल में दूसरे टीचर्स के बीच में परीक्षा देनी होती है। यदि इसे नॉर्मल लें तो बोर्ड फीवर दूर हो सकता है। बस अपना सलेबस कंप्लीट करें और लिखने का प्रयास करें। उन दोस्तों से दूरी रखें जो एग्जाम को बहुत बड़ा बोझ समझते हैं। उनके साथ एग्जाम की चर्चा न करें।

विशेष ध्यान दें माता-पिता भी 

बच्चों में विश्वास रखें।

 बच्चों के आस पास रहें ताकि उन्हें उत्साह मिलता रहे।

बच्चों की डाइट पर ध्यान दें।

बहुत उम्मीदें न पालें। पहले अपने बच्चों की क्षमताओं को समझें।

खाने में बच्चों की पसन्द का भी ध्यान रखें।

जब बच्चे डिप्रेस फील कर रहे हों, उन्हें उत्साहित करें।

नेगेटिव बातें न करें।

समय समय पर पढ़ाई के बारे में टच में रहें।

 घर का वातावरण कूल रखें। बच्चों में एग्जाम का हौव्वा न बैठाएं।

बच्चों को अपना मन पढ़ाई के समय एकाग्र रखना चाहिए। उसके लिए डीप ब्रीदिंग करें। अनुलोम विलोम प्राणायाम का सहारा लें। वज्रासन में कुछ समय बैठें।

जब थकान अधिक महसूस हो तो शवासन या शिथिलासन में विश्राम करें।

 दिन में दो तीन बार हाथ मुंह ताजे पानी से धोएं।

एक डेढ़ घंटे के अंतराल बाद कमरे में चार छ: चक्कर जरूर काटें ताकि भोजन पच सके और पूरे शरीर में खून का संचार भी ठीक रह सके।

नीतू गुप्ता


janwani address 62

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

नववर्ष पर IRCTC लेकर आया है पुरी के साथ कोणार्क घूमने का सुनहरा मौका

जनवाणी ब्यूरो | लखनऊ: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन...

स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने महाकुम्भ प्रयागराज के लिये किया प्रस्थान

स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल...

Sakat Chauth 2025: सकट पर करें ये उपाय, संतान की उम्र होगी लंबी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति पर खुलेगी इन राशियों की किस्मत, रुके हुए काम होंगे पूरे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img