Home Uttar Pradesh News Meerut निकाय चुनाव: बीएलओ करेंगे बूथ स्तर पर सर्वे

निकाय चुनाव: बीएलओ करेंगे बूथ स्तर पर सर्वे

0
  • चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में हुई निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर मीटिंग

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: सोमवार को चौथे चरण सिंह विश्वविद्यालय में निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक हुई। इस बैठक में तमाम बीएलओ बुलाये गए थे। बूथ स्तर पर सर्वे का काम बीएलओ को सौंपा गया हैं। ये कार्य 20 अक्टूबर तक पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया हैं। बूथ स्तर पर नये मतदाओं की वोट बनाने का काम बीएलओ करेंगे। इसके लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई हैं।

महत्वपूर्ण बैठक में एडीएम अमित कुमार मौजूद रहे तथा उन्होंने ही तमाम बीएलओ को एक-एक बिन्दुओं को लेकर समझाया और किस तरह से काम करना है, उसके बारे में भी बताया। जो बीएलओ को दिक्कत है आ रही थी, उन्हें भी सुना। एक-एक बिंदू पर एडीएम अमित कुमार ने बातचीत की। बूथ लेवल स्तर पर किस तरह की भूमिका बीएलओ की रहेगी? किस तरह की दिक्कत आ सकती हैं?

उसके बारे में बताया गया। एक-एक बिंदुओं पर स्पष्ट रूप से कहा गया कि वोटर लिस्ट और चुनाव को बेहतर किया जाना चाहिए। प्रत्येक युवा की वोट बननी चाहिए। निकाय चुनाव की चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई है। 20 अक्टूबर तक बीएलओ को सर्वे फाइनल करने का लक्ष्य दिया गया है। कुछ बीएलओ की शिकायत थी कि उनकी विधानसभा में चुनाव में ड्यूटी लगाई जाती है, फिर अब नगर निकाय चुनाव में भी ड्यूटी लगाई गई।

मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया जा रहा है। 20 अक्टूबर तक प्रक्रिया पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया है। एक-एक घर पर पहुंचकर बीएलओ सर्वे करेंगे, इसकी पूरी जिम्मेदारी सौंपी गई। एडीएम अमित कुमार ने बताया कि राजनीतिक दलों के नेताओं से भी प्रशासनिक स्तर पर बातचीत हुई हैं,

जिसमें राजनीतिक दलों से भी शहर में लोगों की वोट बनवाने के लिए सहयोग मांगा गया हैं। बूथ स्तर पर जो वोटर बन सकता है, उसको बनाया जाएगा। एक भी वोटर की शिकायत ये नहीं मिलनी चाहिए कि उनकी वोट नहीं बनी। एडीएम ने यह भी चेताया कि जो बीएलओ मीटिंग में नहीं पहुंचे, उनके खिलाफ विभागीय कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Exit mobile version