Sunday, May 25, 2025
- Advertisement -

एक सप्ताह पूर्व लापता हुए व्यक्ति का शव गंगनहर से बरामद

जनवाणी संवाददाता |

भोपा: भोपा थानाक्षेत्र के जौली गंग नहर पुल के पास नहर में मुजफ्फरनगर निवासी व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। लापता व्यक्ति ने बीते रविवार को अपनी बहन को फोन कर गंग नहर पर अपनी स्कूटी और मोबाइल रखने की जानकारी देकर फोन काट दिया था। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने भोपा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग की थी।

मुजफ्फरनगर के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांधी कालोनी, वर्मा पार्क निवासी मनोज नारंग ने बीते रविवार को दिल्ली निवासी अपनी बहन को मोबाइल से कॉल कर बताया था कि वह भोपा नहर पुल पर है और पुल के आसपास ही उसकी स्कूटी और मोबाइल मिलेंगे। इतना कहकर मनोज ने फोन काट दिया था।

जब परिजन गंग नहर पुल पर पहुंचे तो उन्हें पुल के निकट स्कूटी और मोबाइल रखा मिला था। जिसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना भोपा पुलिस को दी थी ।पुलिस ने मामले में गुमशुदगी दर्ज कर मनोज की बरामदगी के प्रयास शुरू कर दिए थे। गंग नहर पुल के पास स्कूटी और मोबाइल मिलने के बाद परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराते हुए अनहोनी की आशंका जताई थी।

शुक्रवार दोपहर राहगीरो ने एक व्यक्ति का शव जौली गंगनहर में तैरता देख पुलिस को मामले की सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची भोपा पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर उसकी पहचान कराने का प्रयास किया। काफी प्रयास के बाद शव की पहचान मनोज नारंग के रूप में हुई। जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। सूचना पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे परिजन बिना किसी कार्यवाही के शव को अपने साथ ले गए।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा शो का तीसरा सीजन जल्द होगा स्ट्रीम, इस बार दिखेंगे कई बड़े चेहरे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Sports News: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान, शुभमन गिल बने नए कप्तान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: गोलीकांड में घायल जिला बार कर्मी की इलाज के दौरान मौत, परिवार में मचा कोहराम

जनवाणी संवाददाता |बिजनौर: कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव बांकपुर...
spot_imgspot_img