Tuesday, May 13, 2025
- Advertisement -

लापता युवक का शव रुड़की सोलानी पुल के पास से मिला

जनवाणी ब्यूरो |

रुड़की: सोलानी पुल के पास से युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक युवक सुनील कुमार पुत्र फूल सिंह इब्राहिमपुर देह गांव का निवासी था। जो बीती 10 फरवरी को घर से काम के लिए निकला था, जो शाम तक भी घर नहीं लौटा। परिजनों के मुताबिक सुनील कुमार बॉक्स और संदूक आदि बनाने का काम रुड़की की एक दुकान पर पर करता था।

शाम के समय काम के बाद वह घर पर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। जगह जगह तलाशने के बावजूद भी सुनील कुमार का कहीं कोई सुराग हाथ नहीं लगा। आज 4 दिन बाद सुनील का शव सोनाली पुल के पास से पुलिस ने बरामद किया है। जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम ग्रह पर भेज दिया है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। हालांकि मृतक के चेहरे पर गहरी चोट के निशान लगे है। सुनील कुमार की हत्या हुई है या आत्महत्या। फिलहाल यह सब तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चल पाएगा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

America Tariff के फैसले पर भारत का जवाबी प्रहार, WTO में रखी जवाबी शुल्क लगाने की योजना

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारत ने अमेरिका द्वारा स्टील...
spot_imgspot_img