Monday, January 20, 2025
- Advertisement -

सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में अतिथियों को भेंट की गईं पुस्तकें

  • लेखक राधेकृष्ण ने मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और मंत्रियों के भव्य एवं दिव्य शपथ ग्रहण समारोह में पधारे गणमान्य अतिथियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से दिए गये गिफ्ट बॉक्स में मिठाई और अन्य भेंट सामग्री के साथ छह पुस्तकें भी शामिल थीं। जिसमें से दो पुस्तकें क्रमशः नरेन्द्र मोदीः द ग्लोबल लीडर और योगी आदित्यनाथ एवं विचार दर्शन एक ही लेखक राधेकृष्ण की थीं।

राज्य सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह में पधारने वाले  गणमान्य अतिथियों को भेंट करने के लिए जब गिफ्ट बॉक्स देने का फैसला हुआ था तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा था कि अतिथियों को पुस्तकें भी भेंट की जाएं।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर अतिथियों को देने के लिए छह पुस्तकों को चयनित किया गया था, जिसमें से दो पुस्तकें नरेन्द्र मोदी द ग्लोबल लीडर और योगी आदित्यनाथ एवं विचार दर्शन एक ही लेखक राधेकृष्ण की हैं। इसके साथ ही योगी आदित्यनाथः दृष्टि एवं संवाद, मानस में राम और धर्मनगरी अयोध्या पर केंद्रित दो पुस्तकें थीं।

शपथ ग्रहण समारोह में लोगों के मनोरंजन के लिए प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग द्वारा गीत एवं कविता पाठ समेत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। समारोह में प्रस्तुति देने वाले कलाकारों रवि किशन, दिनेश लाल यादव निरहुआ, अनामिका जैन अम्बर, चंचल बंजारा, कन्हैया मित्तल को मुख्य सचिव दुर्गा प्रसाद मिश्र ने प्रशस्ति पत्र, शॉल और पुस्तकें भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, सूचना निदेशक शिशिर, मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार मृत्युन्जय कुमार समेत सूचना और संस्कृति विभाग के अनेक अधिकारी उपस्थित थे।

शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर प्रदेश सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा पुस्तकों के दो स्टाल लगाए गए थे। इन बुक सटॉल पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। लोगों में नरेन्द्र मोदीः द ग्लोबल लीडर और योगी आदित्यनाथ एवं विचार दर्शन पुस्तकों को लेकर भारी उत्सुकता देखी गयी।

शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे लेखक राधेकृष्ण ने बताया कि हमारे लिए यह अत्यंत खुशी और गौरव की बात है कि हमारी दो पुस्तकें नरेन्द्र मोदीः द ग्लोबल लीडर और योगी आदित्यनाथ एवं विचार दर्शन अतिथियों को भेंट की जा रही हैं। एक लेखक के लिए इससे ज्यादा खुशी की बात क्या होगी कि उसकी लिखी हुई पुस्तकें देश के शीर्षस्थ गणमान्य लोगों के हाथों में पहुंच रही है। इसके लिए मैं उत्तर प्रदेश के आदरणीय श्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति हृदय से आभार प्रकट करता हूं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

काल को कोई जीत नहीं सकता

किसी कवि ने समय के बारे में क्या खूब...

अंतरात्मा की आवाज अनसुनी न करें

संजय कुमार सुमन क्या हम उपजाऊ मिट्टी के जैसे बनना...

अपनी बुराइयां

एक महात्मा बहुत ज्ञानी और अंतमुर्खी थे। अपनी साधना...

शिक्षा का प्रसार : दावे और हकीकत

पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्रित्व काल में...
spot_imgspot_img