- नैडू गांव में ऑनर किलिंग की आशंका, पुलिस नतमस्तक
- पुलिस की मौजूदगी में घंटों पंचायत, बिना पीएम दाह संस्कार
जनवाणी संवाददाता |
फलावदा: थाना क्षेत्र के गांव नैडू में प्रेम-प्रसंग के चलते प्रेमिका के भाई ने प्रेमी पर हमला कर दिया। चंद घंटे बाद ही मध्य रात्रि प्रेमिका की दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस की मौजूदगी में घंटों तक चली पंचायत के बाद मृतका का बिना पोस्टमार्टम कराए दाह संस्कार कर दिया गया। घटना को ऑनर किलिंग से जोड़कर देखा जा रहा है, लेकिन पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है।
बताया गया है कि गांव नैडू में युवती का पड़ोस के एक युवक से अफेयर चल रहा था। दोनों के बीच प्रेम संबंध गांवभर में जाहिर थे। बताया गया है कि शनिवार की रात प्रेमिका के भाई ने प्रेमी निक्कू पर घर में घुसकर गेहूं चुराने का आरोप लगाते हुए उसका सिर फोड़ दिया।
मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने दोनों को थाने बैठा लिया। घायल प्रेमी की पुलिस ने डॉक्टरी भी कराई। यह मामला उस वक्त सनसनीखेज हो गया जब मध्यरात्रि करीब 1:30 बजे प्रेमिका का शव कमरे में छत से लटका हुआ मिला। उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में दर्दनाक मौत हो गई।
तत्काल तीन ग्रामीणों ने थाने जाकर पुलिस को घटना की सूचना दी तो पुलिस के हाथ पैर फूल गए। आनन फानन में पुलिस ने थाने बैठे उसके भाई को तत्काल रिहा कर दिया।
पुलिस घटना की लीपापोती में जुट गई। रात को ही मौके पर पहुंची पुलिस व गांव के कई गणमान्य लोगों की मौजूदगी में पंचायत शुरू हो गई। सवेरा होने तक चली पंचायत में बिना पोस्टमार्टम शव का दाह संस्कार कराए जाने पर सहमति बनी।
आखिरकार, सुबह मृतका के शव का बिना पोस्टमार्टम कराए अंतिम संस्कार कर दिया गया। थाना प्रभारी शिववीर सिंह भदौरिया का कहना है कि परिजनों की मांग पर पोस्टमार्टम नहीं कराया गया। मामला आत्महत्या से जुड़ा है।